शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, जिनके पास राशनकार्ड नहीं, उन्हें भी मदद देगी सरकार....

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में जिनके पास राशनकॉर्ड नहीं है, उन्हें भी मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी बिहारवासियों को की पूरी मदद कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम संदेश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी मानव जाति संकट के दौर से गुजर रही है. देश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी बिहारवासियों की पूरी मदद कर रही है. राज्य के बाहर फंसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से सहायता राशि के रूप में मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से राशि लोगों के खाते में अंतरित की जा रही है.
उन्होंने कहा, "अब तक 10 लाख 11 हजार लोगों के खाते में राशि अंतरित की जा चुकी है. बिहार फाउंडेशन के माध्यम से भी देश के 9 राज्यों के 12 शहरों में 50 से अधिक राहत केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां पर लोगों को भोजन तथा राशन सामग्री भी दी जा रही है. अभी तक 7 लाख 66 हजार 920 लोग इसका लाभ उठा चुके हैं."
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी राशनकार्ड धारियों को एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं. अब तक 94 लाख 85 हजार कार्डधारियों को राशि अंतरित कर दी गई है.
उन्होंने कहा, "यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी जीविका समूहों के माध्यम से चिह्न्ति कर उनकी मदद की जाएगी. इसके लिए जीविका द्वारा ऐसे परिवारों की पहचान का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा शीघ्र ही इन परिवारों की पहचान कर उनकी भी मदद की जाएगी."
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बिहार सरकार राज्य के विभिन्न शहरों में फंसे दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडरों, रिक्शा चालकों आदि के लिए 150 आपदा राहत केंद्र चला रही है.
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Zee News Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें