गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

अदरक का पानी रोज पीने के हैं फायदे ही फायदे......

अदरक के औषधीय गुणों से सभी वाकिफ हैं। यही वजह है कि इसका उपयोग न सिर्फ आयुर्वेद में बल्कि भारतीय खानों में भी जरूर किया जाता है। जितनी गुणकारी अदरक है उतना ही गुणकारी अदरक का पानी भी है। इसमें मौजूद जिंजरोल, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, ऐंटीऑक्सिडेंट जैसे तत्व हेल्थ को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं।
पेट का रखे ध्यान
रोज अदरक का पानी पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त बनी रहती है। यह पेट में जलन की समस्या को भी दूर करता है।
डायबीटीज के लिए
अदरक के पानी में मौजूद जिंक तत्व इंसुलिन बढ़ाते हैं जिससे डायबीटीज के मरीजों को शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
वेट लॉस के लिए
अदरक की ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की खासियत फूड क्रेविंग कम करती है। साथ ही यह शरीर की फैट बर्न करने की प्रक्रिया को भी बूस्ट देती है। इसमें कैलरीज भी जीरो होती हैं। ये क्वॉलिटीज लोगों को वजन कम करने में मदद करती हैं।
पीरियड पेन में दे राहत
एक रिसर्च के मुताबिक, पीरियड के दिनों में रोज अदरक का हल्का गरम पानी पीने पर दर्द, ब्लोटिंग और मरोड़ की समस्या कम हो जाती है। ऐसा अदरक में मौजूद ऐंटीइंफ्लेमेटरी गुणों के कारण होता है।
मसल रिपेयर
एक्सर्साइज करने के दौरान मसल्स डैमेज हो सकती हैं। इन्हें रिपेयर करने में अदरक का पानी मदद कर सकता है। रोज इस पानी को पीने पर मसल्स रिपेयर के प्रॉसेस को बूस्ट करने में सहायता मिलती है।
उल्टी और उबकाई में राहत
उल्टी जैसा हो या उबकाई आए तो ऐसे में अदरक का पानी पी लें। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी। मॉर्निंग सिकनेस की स्थिति में भी यह पानी राहत देता है।
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Newsexpress24

Mobile Data News: मोबाइल फोन में नेट रूक-रूक चलता है, स्पीड कम हो गई है? इन आसान ट्रिक्स से करें ठीक

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च को 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था। फिर इसे बढ़ाकर तीन मई कर दिया गया था। देश और दुनिया में सब कुछ ठप हो गया। लोग घरों में बंद हो गए। इस दौरान इंटरनेट की डिमांड बढ़ गई। अधितकर लोग अपने एक-दूसरे  जुड़ने के लिए मोबाइल वीडियो कॉल से जुड़ने लगे।
कंपनियां वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दी। जिससे मोबाइल डेटा की खपत तेज हो गई। वाई-फाई कनेक्शन, मोबाइल डेटा ब्रॉडबैंड सब पर स्पीड को लेकर दबाव बढ़ने लगा। इंटरनेट स्पीड कम होने की शिकायतें मिलने लगी। मोबाइल डेटा की कम स्पीड से परेशानी का सामना कर रहे हैं तो चिंता न करें। कुछ टिप्स हैं जिसके जरिए स्पीड को चेक कर सकते हैं और सही भी कर सकते हैं।
डेटा स्पीड को ऐसे करें चेक
अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट स्पीड को चेक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से स्पीडटेस्ट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जिनसे आप मोबाइल नेटवर्क की डेटा स्पीड को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल पर speedtest.in को भी सर्च कर सकते हैं। ऐप की तरह ही इसमें भी नेटवर्क की डाउनलोड और अपलोड स्पीड का पता चल जाएगा। 
कम स्पीड को ऐसे करें ठीक
आपको नेट सर्फ करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो अपने डिवाइस या फोन को तुरंत रिस्टार्ट करें। सेटिंग्स में जाकर मोबाइल डेटा को बंद कर दोबारा चालू करें। नोटिफिकेशन पैनल पर जाकर फ्लाइट मोड ऑप्शन को ऑन करें और कुछ सेकेंड बाद ऑफ कर दीजिए। डेटा यूसेज को भी चेक करें। मोबाइल नेटवर्क के ऐप पर भी डेटा यूजेज को चेक कर सकते हैं। अगर लिमिट से अधिक यूज हो गया होगा तो रिचार्ज करा लें। अपने घर के भीतर लोकेशन बदलें और देखें कहां नेटवर्क बेहतर आ रहा है। ऑटो डाउनलोड को डिसेबल कर दें। नेटवर्क बेहतर होने पर अपडेट कर दें। फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग को ऑफ करके दोबारा ऑन करें। इस तरह आप कई तरीकों से डेटा स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का निधन, कल हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती....

MUMBAI: इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है. बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद उनको एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
कैंसर से पीड़ित थे
67 साल के ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे. पिछले साल अमेरिका में एक साल रहकर अपना इलाज कराया था. ठीक होने के बाद वह मुंबई लौट आए थे. मुंबई आने के बाद ऋषि कपूर ने कहा था कि पहले से मैं खुद को फिट महसूस कर रहा है. लेकिन अचानक बुधवार की रात उनकी तबीयत खराब हो गई. उनके चाहने वाले भगवना को जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते से बीमार चल रहे Rishi Kapoor
Rishi Kapoor को बारे में कहा जा रहा है कि वे पिछले हफ्ते से बीमार चल रहे हैं। बीते गुरुवार को भी लॉकडाउन होने के बावजूद उन्हें महाराष्ट्र सरकार से स्पेशल पास जारी करवा कर अस्पताल लाया गया था। हालांकि तब उन्हें चंद घंटों बाद ही छुट्टी दे दी गई थी। इससे पहले फरवरी में भी उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आमतौर पर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले Rishi Kapoor एक महीने से शांत हैं।
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा Rishi Kapoor
Rishi Kapoor के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना के बाद ट्विटर पर अभिनेता का नाम ट्रेंड करने लगा था। फैन्स उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे थे। अब तक 2100 से ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक के बाद एक दो बड़े झटके लगे हैं। बुधवार को इरफान खान की मौत के बाद दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का भी निधन हो गया। कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर की हालत खराब थी और बीती रात उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 67 साल के Rishi Kapoor का कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है और ट्वीट कर लिखा, ऋषि कपूर का निधन हो गया। मैं टूट गया हूं। Rishi Kapoor को 2019 में कैंसर हुआ था और एक साल तक अमेरिका में उनका इलाज चला था।

सुबह खाली पेट चाय पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान......

# चाय में एसिड होता है। ऐसे में अगर खालीपेट चाय पिएंगे तो सुबह खाली पेट रहने पर बॉडी में एसिड की मात्रा बढ़ती है। एसिड की मात्रा ज्यादा बढ़ेगी जिससे एसिडिटी और अन्य हेल्थ प्रॉब्लम हो सकते हैं। इसलिए सुबह चाय पीने से पहले कुछ जरूर खाना चाहिए।

# एक दिन में 4-5 कम चाय पीने से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की संभावना हो सकती है।

# खाली पेट ब्लैक टी पीने से पेट फूलता है।

# चाय खाली पेट में गैस्ट्रिक म्यूकोसा बढ़ा देती है जिससे भूख कम होती है।

# चाय एसिडिक होती है। खाली पेट पीने से एसिडिटी बढाती है।

# अदरक की चाय खाली पेट पीने से गैस की प्रॉब्लम हो सकती है।

# चाय में टेनिन होता है। इससे खाली पेट चाय पीने से उल्टी जैसा फील होता है।

# सही तरीका :- चाय के साथ हमेशा बिस्कुट या अन्य कोई स्नैक्स लेने चाहिए। चाय के साथ बिस्‍कुट या अन्‍य चीज़ें खाने से पेट दृारा चाय अच्‍छी तरह से पचा ली जाती है। दूसरी ओर चाय के साथ नमकीन या मीठा खाने से शरीर को सोडियम की प्राप्‍ती होती है, जिससे अल्‍सर नहीं होता।

पति से लेकर बच्चों तक को पसंद आएगी 'बेक्ड क्रीमी अनियन'....

इस समय सभी लॉकडाउन में घर पर समय बिता रहे हैं. लोगों को अपनों के साथ समय बिताते हुए देखा जा रहा है. ऐसे में अब तो गर्मियों का मौसम भी आ चुका हैं और इस समय में प्याज को एक बेहतरीन आहार माना जाता हैं. आप सभी को बता दें कि प्याज आपको बीमारियों से बचाकर रखता है लेकिन प्याज को अलग अंदाज में बनाया जाए तो यह और ज्यादा पसंद आ सकता है. अब आज लॉकडाउन के समय में हम लेकर आए हैं आपके लिए 'बेक्ड क्रीमी अनियन' बनाने की रेसेपी. हमे यकीन है यह आपको और आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगी. तो आइये जानते हैं इस रेसेपी को बनाने की विधि.
आवश्यक सामग्री - 6 प्याज, 1 टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, नमक-स्वादानुसार, चुटकी भर काली मिर्च पाउडर, 250 मिलीलीटर क्रीम, 1 टेबलस्पून थाइम, 60 ग्राम मॉजरेला चीज़, 1 टेबलस्पून रेडीमेड डिजॉन मस्टर्ड.
बनाने की विधि - इसके लिए ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट होने के लिए रखें. अब आप बेकिंग डिश में दो टुकड़ों में कटे प्याज को रखें और ऊपर से इसमें ऑलिव ऑयल डालें. अब इसके बाद नमक और काली मिर्च पाउडर डालें. इसके बाद इस एल्युमीनियम फॉयल से ढकें और 15 मिनट के लिए बेक करें. अब 15 मिनट बाद बेकिंग शीट को निकालें. अंत में बची हुई सामग्री इसमें डाल दें. अब फॉयल को हटा दें और लगभग 20 मिनट और बेक करने रखें. अब प्याज जब ऊपर से सुनहरा हो जाए तब इसे निकालें और गरमा-गरम परोसें.
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: India Newes

GolGappe Recipe : इस तरीके से बनाएंगे तो नहीं फूटेंगे गोलगप्पे, इन 3 बातों का रखें ध्यान...

गोलगप्पे का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी भर आता है। वहीं, गर्मियों के मौसम में तो गोलगप्पे और भी अच्छे लगते हैं। महामारी के समय को देखते हुए बाजार की जगह घर के बने गोलगप्पे खाना ही सेफ है। ऐसे में हम आपको सूजी के गोलगप्पे बनाने की आसान विधि बता रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर आपके गोलगप्पे फूलते नहीं है, तो रेसिपी में दी ट्रिक को फॉलो करके आपके सारे गोल-गप्पे फूलने लगेंगे-
सामग्री-
200 ग्राम सूजी
1/4 कप तेल
पानी जरूरत के अनुसार
तलने के लिए तेल"
विधि-
-सबसे पहले एक बर्तन में सूजी और तेल डालकर मिला लें।
- अब थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालते हुए नरम आटा गूंद लें और 20 मिनट के लिए ढककर रख दें।
- तय समय के बाद आटा फूलकर तैयार हो जाएगा।
- इसे चकले पर अच्छी तरह से 5 मिनट तक मसलते रहें ताकि आटा चिकना हो जाए।
- तैयार आटे की लोइयां तोड़ लें।
- अब एक लोई लेकर पूरी से भी छोटे आकार में बेल लें। ध्यान रहे आटा लगाने के बजाय तेल लगाकर पूरियां बेल लें।
- इसी तरह से सारी लोइयां बेल लें।
- मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रख दें।
- तेल के गर्म होने पर सारी पूरियां डालकर कड़छी की मदद से हल्के सुनहरे होने तक तल लें।
- एक प्लेट में टिशू पेपर रखकर सारी छोटी-छोटी पूरियां इस पर रख दें।
- तैयार हैं सूजी के गोलगप्पे।
ऐसे नहीं फूटेंगे गोलगप्पे
आपको आटा चिकना गूंथना है यानी पानी लगा-लगाकर अच्छी तरह आटा गूंथे।
20-30 मिनट आटे को गूंथकर जरूर रखें। इससे सूजी फूल जाएगी।
गोलगप्पे को तेल या घी लगाकर बेलें, आटा लगाकर नहीं।

Lockdown में घर पर बनाए बर्गर वो भी कम से कम इंगरेडिएंट्स में.....

ब्रेड में बंद टिक्की, खीरे, टमाटर, पनीर और सॉस व चटनी की लेयर से तैयार वेज बर्गर स्वाद में बहुत ही लाज़वाब लगते है. स्ट्रीट फूड में शामिल ये  बर्गर बच्चों को काफी प्रिय होते हैं.
आवश्यक सामग्री
  • ब्रेड- 2
  • खीरा- 1 
  • बंदगोभी- 5 से 6 पत्ते 
  • टमाटर- 2 
  • टमैटो सॉस 
  • हरे धनिये की चटनी 
  • चाट मसाला- 1 अगर उपलब्ध हो तो
टिक्की बनाने के लिए
  • आलू- 3 (200 ग्राम) (उबले हुए)
  • तेल- 2 से 3 टेबल स्पून 
  • अदरक- 1 छोटी चम्मच (पेस्ट)
  • हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
  • धनिया पाउडर- ½ छोटी चम्मच 
  • जीरा पाउडर- ½ छोटी चम्मच 
  • अमचूर पाउडर- ¼ छोटी चम्मच 
  • नमक- ⅓ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि .
टिक्की बनाइए .
आलू को छीलकर कद्दूकस कर लीजिए.
मटर को अच्छे से मैश करके आलू में डाल दीजिए. साथ में अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च, नमक, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और क्रम्बल की हुई ब्रेड का आधा भाग डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए.
गैस पर पैन रख कर गरम कीजिए. गरम पैन पर 2 से 3 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए.
आलू के मिश्रण में से थोडा़ सा मिश्रण लेकर गोल कीजिए और गोले को हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिए. हथेली से हल्का दबा-दबा कर टिक्की का आकार देते हुए तैयार कर लीजिए और दूसरी टिक्की भी इसी तरह तैयार कर लीजिए.
टिक्की को पैन पर सिकने के लिए लगा कर रख दीजिए और धीमी आग पर आलू टिक्की सेकिए. टिक्कियों को कलछी की सहायता से पलट कर, दोनों ओर से ब्राउन होने तक सिकने दीजिए. आलू की टिक्की तैयार हैं.
सब्जियां स्लाइस में काटिए
खीरा धोकर छील लीजिए और पतले गोल स्लाईस में काट लीजिए. टमाटर को भी अच्छे से धोकर साफ करके पतले गोल स्लाईस में काट कर तैयार कर लीजिए.
बन सेकिए
दो ब्ररेएड लीजिए. पैन में थोडा़ सा तेल डाल दीजिए ओर ब्ररेएड को सेकने के लिए पैन में लगा दीजिए. ब्ररेएड को दोनों ओर से क्रिस्प करते हुए सेक लीजिए और इसी तरह से दूसरा बन भी काट कर सेक लीजिए.
बर्गर बनाइए
बन का एक पीस लीजिए और इस पर 1 चम्मच टमैटो सॉस लगा दीजिए और फिर खीरा के स्लाइस रखिए और उन पर चाट मसाला बुरक दीजिए. अब इस पर आलू की टिक्की रख दीजिए और इसके ऊपर बंदगोभी का 1 पत्ता रखिए, इसके ऊपर पनीर की स्लाईस रखिए. इस पर फिर से थोडा़ सा चाट मसाला बुरक दीजिए और फिर से 1 बंदगोभी का पत्ता रख दीजिए. इसके ऊपर टमाटर के टुकड़े और थोडा़ सा चाट मसाला डाल दीजिए. बन का दूसरा पीस लीजिए और उस पर हरे धनिये की चटनी लगाकर टमाटर के ऊपर रख दीजिए.
वेज बर्गर बन कर तैयार है, इसी तरह से दूसरा बर्गर भी बना कर तैयार कर लीजिए. इन टेस्टी वेज बर्गर को छुट-पुट भूख लगने पर सॉस के साथ सर्व कीजिए.
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: News Explorer hindi

Samsung Galaxy J2 Core स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Redmi और Realmi से होगा मुकाबला...

Samsung ने भारत में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy J2 Core (2020) को  लॉन्च कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट इस नए डिवाइस की जानकारी दी गई है. यह स्मार्टफोन साल 2018 में आए Galaxy J2 Core का अपग्रेडेड वेरियंट है. आइये जानते हैं इस नए स्मार्टफोन की
कीमत और फीचर्स के बारे में...
कीमत और कलर
नए Galaxy J2 Core (2020) की कीमत 6,299 रुपये रखी है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में मिलेगा. ये तीनों ही कलर्स काफी रिच और बेहतर नजर आते हैं.
डिस्प्ले
नए Galaxy J2 Core (2020) में 5 इंच का PLS TFT LCD दिया गया है जिसका पिक्सल रेजॉलूशन 540x960 है. इस फोन में मोटे बेजल्स देखने को मिलते हैं.
इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन दिया गया है.
परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यह फोन 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के आता है. लेकिन कम रैम का होना इस फोन की एक कमी है, जबकि इसी कीमत में अन्य स्मार्टफोन कंपनियां 2GB रैम से 3GB रैम तक देती हैं. लेकिन इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को खास तरह से ऑप्टिमाइज किया गया है ताकि 1GB रैम होने के बावजूद भी यह फोन बिना हैंग हुए चलेगा
पावर के लिए फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है यह बैटरी 14 घंटे तक का बैकअप दे सकती है. यह फोन ऐंड्रॉयड गो एडिशन के बावजूद ऐंड्रॉयड 8.0 ऑरियो ओएस पर चलता है. इस फोन में स्मार्ट मैनेजर फीचर दिया है, जिसकी मदद से  ऐप्स और कॉन्टेंट्स को माइक्रो एसडी कार्ड में मूव कर सकते हैं.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके रियर कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के विडियो कैप्चर किये जा सकते हैं.नए Galaxy J2 Core (2020) का मुकाबला redmi और realmi के बजट स्मार्टफोन से होगा.
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Aj News

राशिफल 1 मई : सिंह राशि के जातक काल्पनिक भय से रह सकते हैं परेशान और वृश्चिक राशि न करें आंख बंद करके भरोसा, जानें अन्य राशियों का हाल......


ग्रहों की स्थिति-सूर्य और बुध मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। कल से यदि हम तुलना करें तो पूरे जनमानस में एक सकारात्मकता आई है। चंद्रमा का स्वग्रही और मजबूत होना अत्यंत सकारात्मक है। चंद्रमा मन का मालिक है। मानसिक स्थिति को बहुत प्रभावित करता है। मन से बहुत सारी चीजें जीती जा सकती हैं। ईश्वर ने चाहा तो आने वाला दिन अच्छा होगा।लेकिन अभी इस लड़ाई को थोड़ा धैर्यपूर्वक लड़ना होगा। जब तक गुरु लौटकर अपने घर में नहीं आ रहे हैं, तब तक स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जाएगी। लेकिन छोटे ग्रह मूवमेंट करके कुछ अच्छी स्थिति ला सकते हैं इसलिए यह थोड़ा बेहतर समय जरूर कहा जाएगा।
मेष-घर में कुछ खुशियां आ सकती हैं। मानसिक तौर पर सुदृढ़ हो सकते हैं। व्यवसाय की चिंता न करें। ओवरऑल आपका समय ठीक दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।
वृषभ-सकारात्मक उर्जा का संचार हो रहा है। बहुत अच्छा होगा आपके साथ। शारीरिक, प्रेम और व्यापार सब ठीक है। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। गणेश जी की अराधना करें।
मिथुन-एक अच्छी स्थिति दिखने लगी है। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। निर्णय लेने की क्षमता में थोड़ी परेशानी रहेगी। स्वास्थ्य में सुधार है। मां काली की अराधना करें।
कर्क-शारीरिक-मानसिक तौर पर एक अच्छी स्थिति है। पहले से बेहतर चल रहे हैं आप। निर्णय की समीक्षा करके ही आगे बढि़ए। प्रेम में दूरी, व्यवसायिक स्थिति भी थोड़ी मध्यम दिख रही है। हनुमान जी की अराधना करें।
सिंह-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा। काल्पनिक भय परेशान करेगा। स्वास्थ्य में सुधार, प्रेम की स्थिति मध्यम, व्यापारिक स्थिति भी मध्यम दिख रही है। भगवान विष्णु की अराधना करें।
कन्या-बेहतर स्थिति है। हर दृष्टि से ठीक होते जा रहे हैं।बस कोई रिस्क न लें। ईश्वर सब अच्छा करेंगे। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार तीनों पहले से बेहतर दिख रहे हैं। गणेश जी की अराधना करें।
तुला-शारीरिक तौर पर कोई रिस्क न लें। मानसिक तौर पर उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कभी बहुत खुश तो कभी बहुत दु:खी होंगे। व्यापार को लेकर थोड़े चिंतित जरूर रहेंगे। मध्यम समय है। शनिदेव को मानसिक रूप से प्रणाम करें।
वृश्चिक-समय में थोड़ा सुधार है। बहुत भरोसा नहीं कर सकते हैं। स्वास्थ्य, व्यापार मध्यम है। प्रेम की स्थिति भी मध्यम दिखाई पड़ रही है। हनुमान जी की अराधना करें, मानसिक तौर पर।
धनु-जोखिम भरा समय है। कोई रिस्क न लें। स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। किसी भी तरह का कोई रिस्क न लें। चाहे प्रेम हो या व्यापार। भगवान शिव की अराधना करें।
मकर-कुछ अच्छी स्थिति जुड़ सकती है आपके साथ।स्वास्थ्य मध्यम है। व्यापारिक स्थिति और प्रेम की स्थ्िाति पहले से बेहतर दिख रही है। मां काली की अराधना करें।
कुंभ-विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन जीत आपकी होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। व्यापारिक क्षेत्र में भी कुछ अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। गणेश जी की वंदना करें।
मीन-सोचने-समझने की शक्ति पहले से बढ़ी है। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। शादी तय हो सकती है। नवप्रेम की शुरुआत हो सकती है। बेहतर समय है, बस स्वास्थ्य पर ध्यान दें। पीली वस्तु पास रखें। सब अच्छा होगा।
प्रस्तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर



मेष
फायदा- बिजनेस में कोई नया सौदा करेंगे। सेहत के लिहाज से दिन ठीक रहेगा। पिता के सहयोग से पैसों की समस्या दूर हो सकती है।
नुकसान- जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। जिद में आकर कोई गलत काम न करें। लोग आपकी भावुकता का फायदा उठा सकते हैं।

उपाय- शिवजी की पूजा करें।
वृष
फायदा- विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। पैसों के मामले सुलझ सकते हैं। दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे।
नुकसान- गले के रोग परेशान कर सकते हैं। किसी नजदीकी व्यक्ति से अनबन हो सकती है। नए काम की शुरुआत के लिए दिन ठीक नहीं है।
उपाय- भगवान कालभैरव को इमरती का भोग लगाएं।
मिथुन
फायदा- नए लोगों से संपर्क लाभ पहुंचाएगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।
नुकसान- पार्टनर आपकी भावनाओं को आहत कर सकता है। मनोरंजन के प्लान फेल हो सकते हैं। आज कहीं पैसा न फंसाए तो अच्छा है।
उपाय- देवी सरस्वती को सफेद फूलों की माला चढ़ाएं।
कर्क
फायदा- प्रॉपर्टी से भी लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा। रोजमर्रा के कामों से फायदा मिल सकता है।
नुकसान- सेहत बिगड़ सकती है। काम ज्यादा होने से तनाव बढ़ सकता है। कानूनी मामलों में फंस सकते हैं।
उपाय- हनुमानजी को मीठा पान चढ़ाएं।
सिंह
फायदा- दोस्तों से सहयोग मिलेगा। किसी पुरानी चिंता से मुक्ति मिल सकती है। सामाजिक मेल-जोल के मौके मिलेंगे।
नुकसान- वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। बुरी आदतों के कारण परेशानी हो सकती है। नदी या तालाब में जाने से बचें।
उपाय- नवनाग स्त्रोत का पाठ करना फायदेमंद रहेगा।
कन्या
फायदा- उधार दिया पैसा मिल सकता है। हर तरह के लक्ष्य आज आप पूरे कर सकते हैं। निवेश की योजना भी आज बन सकती है।
नुकसान- पुराने रोग भी आज आपको परेशान कर सकते हैं। आज बिजनेस में कोई रिस्क न लें। किसी को भी पैसा उधार देने से बचें।
उपाय- शिव महिम्न स्त्रोत का पाठ करें।
तुला
फायदा- परिवार में नया सदस्य आ सकता है। प्रॉपर्टी के मामलों में फायदा हो सकता है। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने के योग हैं।
नुकसान- कोई महंगी चीज गुम हो सकती है। अस्पताल में खर्च ज्यादा होगा। दौड़-धूप से थकान हो सकती है।
उपाय- गाय को चारा खिलाएं।
वृश्चिक
फायदा- रुका हुआ पैसा आज मिल सकता है। आज कोई फायदेमंद सौदा हो सकता है। पुरानी बीमारी ठीक हो जाएगी। किस्मत का साथ भी मिलेगा।
नुकसान- मेहनत से कुछ कम सफलता मिलेगी। बनती बात बिगड़ सकती है। दूसरों के मामले में दखल न दें।
उपाय- शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाएं।
धनु
फायदा- आज आपकी महत्वाकांक्षा बड़ी हुई रहेगी। किसी चिंता से मुक्ति मिल सकती है। अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे।
नुकसान- खर्च ज्यादा हो सकता है। किसी से विवाद या बहस की स्थिति बन सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
उपाय- गरीब बच्चों को मिठाई खिलाएं।
मकर
फायदा- आज आपकी सेहत भी सामान्य रहेगी। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है। दांपत्य जीवन में खुशहाली से मन प्रसन्न रहेगा।
नुकसान- लेन-देन में सावधानी रखें। दूसरों के कारण किसी विवाद में फंस सकते हैं। ऑफिस में कुछ परेशान हो सकते हैं।
उपाय- घर के बाहर तिल के तेल का दीपक जलाएं।
कुंभ
फायदा- बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। आज कुछ अतिरिक्त आमदनी हो सकती है। अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं।
नुकसान- पैसों के कारण किसी से अन-बन हो सकती है। आपकी बातों से किसी को ठेस लग सकती है। बिजनेस प्लान लीक हो सकता है।
उपाय- गरीब कन्याओं को खीर खिलाएं।

मीन
फायदा- स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। बिजनेस में नए संबंध बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सम्मान और सहयोग मिल मिलेगा।
नुकसान- समय पर काम पूरा नहीं कर पाएंगे। कोई आपका गलत फायदा उठा सकता है। एक साथ कई मुश्किलें आ सकती हैं।
उपाय- भगवान श्रीकृष्ण को पंचामृत का भोग लगाएं।
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Live Hindustan

Lockdown: दूसरे राज्य में फंसे लोगों को घर भिजवाएगी सरकार, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन......

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। वहीं अब लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और अन्‍य लोगों को गृह मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार सशर्त अपने लोगों को दूसरे राज्यों से वापस ला सकती हैं। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। केंद्र से निर्देश मिलते ही कई राज्यों ने प्रवासी नागरिकों के लिए पोर्टल लांच कर दिया है। जिस पर दूसरे राज्यों में फंसे लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें निकालने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। हालांकि कई राज्य ऐसे हैं, जिनका पोर्टल बन रहा है, जो जल्द ही लांच हो जाएगा।
आइए जानते हैं कि क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया-
lockdown
फंसे हुए नागरिकों को ये जानकारी देनी जरूरी
1- नाम और स्थानीय पता
2- मोबाइल नंबर और घर पर संपर्क सूत्र
3- किस राज्य में कहां पर फंसे हैं
4- आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र, जिसमें आपका पूरा पता स्पष्ट रूप से लिखा हो
5- सरकार आपको वापस लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करेगी लेकिन चाहें तो आप अपने वाहन का ऑप्शन भी फार्म में चुन सकते हैं।
lockdown
इन शर्तों के साथ होगी घर वापसी
दूसरे राज्य से आपको निकालने से पहले आपकी पूरी तरह से जांच की जाएगी। अगर आप में कोरोना के लक्षण पाए गए तो आपको वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं आपके फोन में अरोग्य सेतू ऐप होना आनिवार्य है। आपको वापस लाते समय राज्य सरकार जो व्यवस्था करेगी आपको उसी से आना पड़ेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। गंतव्य तक पहुंचने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम आपकी जांच करेगी। इसके बाद आपको होम क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं अगर आप रजिस्ट्रेशन के वक्त कोई जानकारी छिपाते या गलत बताते हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।


covid
नीचे राज्य के नाम पर करें अप्लाई
1- उत्तराखंड
2- ओडिशा
3- मध्य प्रदेश
4- राजस्थान
5- बिहार और झारखंड के लोग कोरोना सहायता ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप के जरिए आपको सहायता मिलेगी।
दरअसल बुधवार को ही गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के निर्देश जारी किए थे। ऐसे में अभी कई राज्य पोर्टल पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अन्य राज्य भी लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए पोर्टल लांच कर देंगे।


Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: OneIndia Hindi

Success Mantra : इन 3 बातों के बिना कोई भी व्यक्ति नहीं पा सकता अपना लक्ष्य ....

सफल होने के लिए सभी की रणनीति अलग-अलग होती है।असल में किसी व्यक्ति की रणनीति उसकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करती है।इन सभी रणनीतियों में कुछ ऐसे बिंदु हैं, जिन्हें अपनी लिस्ट में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।आइए, जानते हैं वे बातें जिनके बिना अपने लक्ष्य को हासिल करना बेहद मुश्किल है।
अपने काम में माहिर होना 
आप अगर थोड़ा-थोड़ा ज्ञान हर क्षेत्र का रखते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन आप इससे अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते।ऐसे में आप किसी भी क्षेत्र में है या अपना लक्ष्य हासिल के लिए जो भी कार्य करते हो, उसमें आपको माहिर होना बेहद जरूरी है।

लक्ष्य को लेकर स्पष्ट होना  .
आपको अगर अपना लक्ष्य ही स्पष्ट नहीं है या आप दुविधा के शिकार हैं, तो ऐसे में आप लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत नहीं कर पाएंगे।इससे लिए बहुत जरूरी है कि अपने लक्ष्य को शीशे की तरह साफ रखें, जिससे आर-पार भी आप देख सकें।हवा में तीर मारने और बार-बार लक्ष्य बदलने की प्रक्रिया आपको सफलता से कोसों दूर कर देती है।
महाभारत की तरह आज भी सफलता पाने के लिए आपको अर्जुन की तरह लक्ष्य की आंख पर निशाना साधना होगा, तभी आप अपने जीवन में सफल हो पाएंगे।

असफलता से सीखने का हुनर 
दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जो कभी असफल नहीं हुआ है।ऐसे में आप जब भी जीवन में असफल हो, उसे गले से लगाते हुए उससे सीखने की कोशिश करें, कि आपके प्रयासों में आखिर क्या कमी रह गई है।जिस तरह से ठोकर लगने पर आप चलना सीखते हैं, ठीक उसी तरह सफलता का असली आनंद तभी आता है, जब आप अपनी असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ने की सोचते हैं और सफलता के करीब पहुंचते हैं।
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: News Explorer hindi

60 सेकंड में हेल्दी होने के 8 तरीके, सबसे अलग हैं फिटनेस के ये उपाय.....

आज की बदलती लाइफ स्टाइल में सबसे बड़ी चुनौती है खुदको फिट रखना। फिट रहना तो सब चाहते हैं लेकिन समय अभाव के चलते बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कैसे छोटी-छोटी बातों को अपनाकर स्वस्थ और फिट रहा जाता सकता है। आज हम आपको वो 8 आसान तरीके बता रहे हैं जिनको आजमाकर आप 60  सेकंड में अपनी हेल्थ सुधार सकते हैं। 
जूते-चप्पल दरवाजे से बाहर उतारें -
जब भी घर के अंदर जाएं, ध्यान रखें कि जूते-चप्पलों को घर से बाहर उतार दें। अगर आप ऐसा करती हैं या करते हैं तो आपका घर धूल, मिट्टी और कैमिकल से होने वाली समस्याओं से बचा रहेगा। इस आदत से आप अपने घर को साफ और स्वच्छ रख सकती हैं। साथ ही, बाहर के प्रदूषण से भी घर को बचा सकती हैं।
छींक आने पर कोहनी से अपने नाक-मुंह को ढकें-
छींक आते समय अगर आपके पास टिश्यू पेपर या नैपकिन नहीं है तो अपनी कंधे या कोहनी से मुंह और नाक को ढक लें। अगर आप ऐसा करते हैं तो हवा में घूमने वाले कीटाणुओं से होने वाले इन्फेक्शन से बच सकते हैं। ध्यान रखें कि छींक आते वक्त हाथों से मुंह और नाक को ढकने से बचें। 
आंखों को आराम दें -
ऑफिस जाने वाले और स्टूडेंट अपना ज्यादातर वक्त कम्प्यूटर के आगे बिताते हैं। ऐसे में कम्प्यूटर स्क्रीन की लाइट और कंधों का झुकाव और उनकी आंखों और सिर में तनाव उत्पन्न कर देता है। अगर आप भी कम्प्यूटर के सामने ज्यादा वक्त बिताते हैं तो अपनी आंखों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद आराम दें। आई स्पेशलिस्ट इसके लिए 20-20-20 का नियम सुझाते हैं। हर 20 मिनट बाद कम्प्यूटर स्क्रीन की रौशनी से बचने के लिए 20 सेकंड के लिए अपनी नजरें वहां से हटाएं और 20 फीट की दूरी पर स्थिति किसी वस्तु को देखें। 
ऐसा करके आप अपनी आंखों को आराम दे सकते हैं। इसके अलावा, आप अपनी आंखों को आराम देने के लिए अपनी सीट से थोड़ी-थोड़ी देर बाद उठें, अपने हाथों को ऊपर उठाएं और स्ट्रेच करें। ऐसा करने से शरीर में रक्त संचार बढ़ता है और आंखों को आराम भी मिलता है।
धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करें। ऐसा करके न केवल आप अपनी त्वचा को धूप से बचाते हैं, बल्कि त्वचा पर बढ़ती उम्र की वजह से पड़ने वाले प्रभावों से भी बच सकते हैं। सनस्क्रीन से स्किन कैंसर का खतरा भी कम होता है, इसलिए चाहे धूप हो या बारिश, सनस्क्रीन लोशन को रोज सुबह लगाना अपनी आदत में डालें।
खूब पानी पिएं
कहा भी गया है जल ही जीवन है, इसलिए खूब पानी पिएं। माना जाता है कि रोज आठ गिलास पानी पीना चाहिए, लेकिन आप बिना गिनती के जितना हो सके पानी पिएं। हमारा शरीर में 70 प्रतिशत पानी होता है। शरीर में इन तरल पदार्थों का काम पाचन, अवशोषण, लार बनाना, पोषक तत्वों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना और शरीर के तापमान का रख-रखाव करना होता है।

कम पानी पीने से हमारी कोलन पल्स शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखने के लिए स्टूल से पानी खींचना शुरू कर देते हैं, जिससे पेट में कब्ज की शिकायत होने लगती है। आप खूब पानी पीकर कब्ज की शिकायत को दूर कर सकते हैं।
किचन स्पंज को 45 सेकंड के लिए माइक्रोवेब में रखें -
आपके घर की टॉयलेट सीट में ही बीमार करने वाले कीटाणु नहीं होते, बल्कि आपका किचन स्पंज भी आपको बीमार कर सकता है। आप अपने किचन स्पंज से फैली हुई दाल और सब्जी को पोछती हैं। इससे वो गीला हो जाता है और विषाणुओं को सोख लेता है। ध्यान रखें कि कीटाणु को फैलने से बचाने के लिए अपने गीले स्पंज को रोज 45 सेकंड के लिए माइक्रोवेब में रखें। 
गुस्सा आने पर 20 तक गिनती गिनें 
अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है तो ध्यान रखें कि जब भी आपको गुस्सा आए 20 तक गिनती गिनना शुरू कर दें और गहरी सांस लें। इस आसान तरकीब से आप अपना गुस्सा शांत कर सकती हैं। गिनती गिनने से गुस्से वाली परिस्थिति से आपका ध्यान बंट जाता है और आप शांत हो जाते हैं। 
अगर आपका गुस्सा शांत नहीं हो रहा तो धीरे-धीरे गहरी सांस लेना शुरू कर दें और तब तक लेती रहें जब तक आप शांत महसूस न करें। गहरी सांस आपके नर्वस सिस्टम पर असर डाल आपको शांत करती  है और आपका गुस्सा खत्म हो जाता है।
अपनी जीभ की सफाई करें 
दांतों को सड़न और कीटाणुओं से बचाने के लिए रोज ब्रश करना जरूरी है। दांतों के साथ जीभ की सफाई भी मुंह की स्वच्छता के लिए आवश्यक है। रिसर्च में ये बात सामने आई है कि मसूड़ों की बीमारी न केवल हमारे मुंह को, बल्कि पाचन तंत्र को भी प्रभावित करती है।

जीभ के नीचे पनपने वाले जीवाणु और रोगाणु की वजह से हमारे मुंह से बदबू आने लगती है। ब्रश करने के बाद जीभ की पूरी सफाई करें। दिन में एक बार ऐसा कर आप बैक्टीरिया को हटा सकती हैं। साथ ही, अपनी सांसों को तरोताजा रख सकती हैं।
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: News Explorer hindi

बिहार सरकार ने जारी की रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन की पूरी लिस्ट.....

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संकट तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। इसलिए ये जान लेना जरुरी है की आप कौन से जोन में हैं। ताकि खुद को सेफ रखा जा सके। आज बिहार सरकार ने इसी सन्दर्भ में रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन की पूरी लिस्ट जारी किया हैं।
रेड जोन की लिस्ट : मुंगेर, पटना, नालंदा, सीवान, बक्सर, बेगूसराय, भागलपुर, गया, गोपालगंज, कैमूर, नवादा, सीतामढ़ी, रोहतास और सारण .
ऑरेंज जोन की लिस्ट : लखीसराय, वैशाली, जहानाबाद, अरवल, किशनगंज, कटिहार,

ग्रीन जोन की लिस्ट : शेखपुरा,बांका, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया और मुजफ्फरपुर जिले शामिल हैं.

मंदोदरी को रावण ने बताए थे स्त्रियों के आठ अवगुण जो आजकल हर स्त्री में पाए जाते हैं......

रावण रामायण का एक प्रमुख प्रतिचरित्र है। रावण लंका का राजा था। वह अपने दस सिरों के कारण भी जाना जाता था, जिसके कारण उसका नाम दशानन (दश = दस + आनन = मुख) भी था। रावण में अनेक गुण भी थे। सारस्वत ब्राह्मण पुलस्त्य ऋषि का पौत्र और विश्रवा का पुत्र रावण एक परम भगवान शिव भक्त, उद्भट राजनीतिज्ञ , महाप्रतापी, महापराक्रमी योद्धा, अत्यन्त बलशाली , शास्त्रों का प्रखर ज्ञाता, प्रकान्ड विद्वान, पंडित एवं महाज्ञानी था।
लंकापति रावण एक महापंडित था, जिसने कठोर तपस्‍या कर के ढेर सारा ज्ञान अर्जित किया था। रावण की एक पत्‍नी थी, जिसका नाम मंदोदरी था और वह उससे अति प्रेम करता था। लेकिन रामचरित मानस के अनुसार जब रावण ने सीता का हरण कर लिया तब उसके बाद श्रीराम वानर सेना सहित समुद्र पार करके लंका पहुंच गए थे, तब मंदोदरी डर गई और उसने रावण के पास जा कर बोला कि आप युद्ध ना करें और सीता को वापस उनके पति श्रीराम के हवाले कर दें और उनसे क्षमा मांग लें।
पहला अवगुण - महिला में बहुत ज्‍यादा साहस होना। इसके चलते वो कई बार उस जगह पर साहस का प्रदर्शन कर देती हैं, जहां उन्‍हें नहीं करना चाहिये। इससे उन्‍हें और उनके परिवार वालों को बाद में पछताना पड़ता है। साहस को दु:साहस नहीं बनाना चाहिये।
दूसरा अवगुण - रावण ने कहा था कि महिलाएं बात बात पर झूंठ बोलती हैं, लेकिन उन्‍हें नहीं पता कि झूंठ ज्‍यादा दिनों तक छुप नहीं पाता।
तीसरा अवगुण - काफी चंचल होती हैं। उनका मन बार बार बदलता रहता है और उनके मन की बात को समझना काफी मुश्‍किल होता है।
चौथा अवगुण - महिलाये कई बार दूसरों के खिलाफ साजिश भी रचती हैं ताकि परिस्थिति उनके अनुकूल हो। अपना काम सिद्ध कराने के लिए महिलाएं क्या-क्या करती हैं, इसकी भी चर्चा की है रावण ने।
पांचवां अवगुण - हांलाकि वो एक ओर तो साहसी होती हैं मगर वे उतनी ही जल्‍दी घबरा भी जाती हैं। अगर उन्‍हें लगता है कि काम उनके मुताबिक नहीं हो रहा है तो, वह बदलाव देख डर जाती हैं।
छठा अवगुण - महिलाएं थोड़ी मूर्ख भी होती हैं। वे बिना सोचे समझे फैसला कर लेती हैं और बड़ी समस्या में पड़ जाती हैं और इसका एहसास उन्‍हें बड़ी देर से होता है।
सातवां अवगुण - स्त्रियों को पुरुषों के मुकाबले दयालु माना जाता है, लेकिन रावण के अनुसार स्त्रियां निर्दयी होती है। वे अगर कभी दया का भाव छोड़ दे यानि निर्दयी हो जाए तो कभी भी दया नहीं दिखाती।
आठवां अवगुण - महिलाएं देखने में चाहे कितनी भी सुंदर हों, खूबसूरत गहने और साड़ी पहने, लेकिन वह साफ-सफाई का ध्‍यान नहीं रखती। इस कारण से रावण ने महिलाओं को अपवित्र कहा था।
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: News Explorer hindi

पढ़े जाने के बाद खुद डिलीट हो जाएगा मेल, जानें आसान तरीका......

पढ़े जाने के बाद खुद डिलीट हो जाएगा मेल, जानें आसान तरीका
मित्रो बिजनस मेल और जी-स्वीट यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है और उनके लिए यह आपके खुद के पास है। ऐसे में बुकिंगर्स चाहते हैं तो यह डिसेबल भी कर सकते हैं।
दुनिया के सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आप मेसेज भेजने के बाद भी एमएसट कर सकते हैं। कई बार आपको मेल पर इस फीचर की जरूरत महसूस हुई। क्या आपको पता है कि जीमेल पर भी एक ऐसी सुविधा मौजूद है, जिसकी मदद से आपका प्रेषित ईमेल रिे जाने के बाद खुद ब खुद खुद एमबीएम हो जाता है।
बिजनस मेल और जी-स्वीट यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है और उनके लिए यह आपके खुद के लिए मायने रखता है। ऐसे में बुकिंगर्स चाहते हैं तो यह डिसेबल भी कर सकते हैं। इस प्रकार यदि आपकी कंपनी जीमेल की सेवा का उपयोग करती है तो आप भी इस सुविधा को यूज कर सकते हैं। विशेषकर सेंसिटिव और कॉन्फिडेंशल डॉक्यूमेंट्स और डेटा शेयर करने वाले बिजनस से जुड़े लोगों के लिए यह सुविधा बहुत काम का है। आप डेस्कटॉप के अलावा जीमेल ऐप पर अपने मोबाइल डिवाइस की मदद से यह मोड यूज कर सकते हैं।

डेस्कटॉप यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल किया
मित्रो आपको सबसे पहले न्यूजजर में जीमेल ओपन करना और इसमें लॉग-इन करना है। इसके बाद आपको 'कंपोज मेल' पर क्लिक करना है, जैसे आप कोई नया मेल भेजने के लिए करते हैं। अब '#' बटन के दाईं ओर बने लॉक आइकन पर क्लिक करें। यह आइकन आपको ड्राइव करता है, जैसे छोटे आइकन्स के साथ अनलाइन। अब आपको एक रस्सी-अप विडों दिखगी, जिसमें सेलेक्ट करने का औप्शन मिलेगा कि यह मेसेज को कितने समय में बदल सकता है। आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उदाहरण के लिए आप इस मेल पर कोई पासकोड लगा सकते हैं, जिसे पढ़ने वाले को मेल ओपन करने के लिए डालना होगा। मेसेज के सबसे नीचे नोटिफिकेशन्स शुरू करते हैं कि आप कॉन्फिडेंशन मोड में मेल भेज रहे हैं।
मोबाइल यूजर्स के लिए यह तरीका है
दोस्तो अपने ऐंड्रिल्ड या iOS डिवाइस पर जीमेल ऐप में लॉग-इन करें और कंपोज मेल स्क्रीन ओपन करें। यहां शीर्ष राईट कॉर्नर में तीन डीओटी टैप करें और 'कॉन्फिडेंशन मोड' सेलेक्ट करें। मशर की तरह ही अब आपको इस मेसेज के एक्सपायर होने से जुड़ी सेटिंग्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा। आप मेल को पासकोड से प्रटेक्ट भी कर सकते हैं, जो इसके रिसीवर के फोन पर होगा। इसके बाद आपको मेसेज लिखकर भेज देना है। एक छोटी सी विंडो में दिखने से लगेगा कि आप मेसेज कॉन्फिडेंशल मोड में भेज रहे हैं।