रविवार, 19 अप्रैल 2020

लॉकडाउन : सारी उम्मीदों पर फिरा पानी, रेलवे ने सुनाई बुरी खबर...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया है. जिसके बाद रेलवे ने 3 मई तक अपनी यात्री ट्रेनें रद कर दी हैं. रेलवे के अधिकारियों इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने 3 मई तक अपनी यात्री रेल सेवा बंद रखने का फैसला किया है.इससे पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के तहत रेलवे ने अपनी यात्री ट्रेनें 14 अप्रैल तक रद कर दी थी.
इस मामले को लेकर रेलवे ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद उन्होंने यात्री ट्रेनों को 3 मई तक रद करने का फैसला लिया. रेल अधिकारी ने कहा कि हमने लॉकडाउन के आगे बढ़ने  को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है.इसको लेकर अधिक अपडेट जल्द ही उपलब्ध होंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में फिलहाल हवाई सेवाएं भी 30 अप्रैल तक बंद हैं. रेलवे की ओर से 3 मई तक यात्री ट्रेनें रद करने के फैसले के बाद अब हो सकता है हवाई सेवाओं को भी 3 मई तक रद करने पर कोई फैसला लिया जाए. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही, इससे पहले आज देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ाते हुए 3 मई तक इसे जारी रखने का फैसला किया था. पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बहुत आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती से आगे बढ़ रही है और देशवासियों के बलिदान के कारण देश को काफी कम नुकसान हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें