शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

खगड़ियाBihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : खगड़िया के सभी विधानसभा पर किस दिन और किस चरण में होंगे चुनाव, यहां देखिए लिस्ट

 Bihar election 2020 schedule : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में खगड़िया जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान की तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें कि यह बिहार के महत्वपूर्ण जिलों में से एक है. खगड़िया कभी अनुमंडल के रूप में मुंगेर जिले का भाग था. वर्ष 1943-44 में खगड़िया को अनुमंडल बनाया गया. और 1981 में तत्काल प्रभाव से इसे जिला के रूप में प्रोन्नत किया गया. गंगा, कोसी तथा गंडक यहाँ की मुख्य नदियाँ हैं. यह जिला सात नदियों गंगा, कमला बालन, कोशी, बूढ़ी गंडक,करहा, काली कोशी और बागमती से घिरा हुआ है. इसके अलावा, यह जिला सहरसा जिले के उत्तर, मुंगेर और बेगुसराय जिले के दक्षिण, भागलपुर और मधेपुरा जिले के पूर्व तथा बेगुसराय और समस्तीपुर जिले के पश्चिम से घिरा हुआ है. इस जगह को फरकिया के नाम से भी जाना जाता है. सड़क मार्ग द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों से खगड़िया आसानी से पहुंचा जा सकता है. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से खगड़िया पहुंच सकते हैं. इस जिले की जनसंख्या(2011 के जनगणना के अनुसार) 16 लाख 66 हजार 886 है.

खगड़िया जिलान्तर्गत 4 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिनमें अलौली, खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता शामिल है. इन सभी विधानसभा सीटों पर 03 Nov को मतदान होना है.

Const. Name hindiConst. Name EnglishConst. No.District HindiDistrict EnglishElection Date
अलौलीAlauli148खगड़ियाKhagaria03 Nov 2020, Tuesday
खगड़ियाKhagaria149खगड़ियाKhagaria03 Nov 2020, Tuesday
बेलदौरBeldaur150खगड़ियाKhagaria03 Nov 2020, Tuesday
परबत्ताParbatta151खगड़ियाKhagaria03 Nov 2020, Tuesday

बिहार नागरिक पोर्टल पर अपनी मतदाता सूची (मतदाता) सूची जिला और ग्रामवार देख और खोज सकते हैं।..........

बिहार राज्य में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं क्योंकि नीतीश कुमार की सरकार का कार्यकाल इस साल समाप्त होने जा रहा है। बिहार के चुनाव आयोग ने पहले बिहार की मतदाता सूची को अपडेट करना शुरू कर दिया है, और बिहार की मतदाता सूची को इस साल फरवरी में संपादित किया गया है। बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने सीईओ बिहार पोर्टल पर 243 निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को अद्यतन किया। हालाँकि, बिहार नागरिक पोर्टल पर अपनी मतदाता सूची (मतदाता) सूची जिला और ग्रामवार देख और खोज सकते हैं।

वेबसाइट पर अपनी मतदाता सूची को देखने और खोज करने के लिए, विशेष निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को आधिकारिक पोर्टल सिहाबोर पर जाकर पोर्टल पर उपलब्ध पीडीएफ वोटर लिस्ट विलेज वाइज डाउनलोड करना शुरू करना होगा।

CEO Bihar Voter List | Bihar Chunav Matdata Suchi 2020

इस लेख में, हम बिहार के  मतदाता सूची 2020-21, सूची पर खोज नाम देखने की प्रक्रिया, और पोर्टल पर ग्राम वाइज मतदाता सूची डाउनलोड करने के तरीके के बारे में बताते हैं।

 

How to View/Search Name on the CEO Bihar Voter List 2020-21 @ ceobihar.nic.in


आइए हम पोर्टल पर सीईओ बिहार सूची में नाम देखने / खोजने की प्रक्रिया देखें। यह अवसर उन नागरिकों के लिए है जिन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
CEO Bihar Voter List 2020-21
  • Scroll Down the Home Page of the Website. In the end, you can find the Important Links Section. 
CEO Bihar Voter List 2020-21
  • In the Important Links Section, click on the Search in E-Roll.

How to Download Bihar Village Wise Voter List 2020 @ceobihar.nic.in

  • It then redirects the citizens to the given page, as shown below.
CEO Bihar Voter List 2020-21
  • On the redirected page, click on the Search in PDF.
  • Enter the Assembly Segment, Part Number along with the Captcha Code as shown in the above image, and click on the View Button.
  • It then downloads the PDF of the Voter List to your browser.
CEO Bihar Voter List 2020-21

Bihar Election Dates: बिहार चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, जानें- कितने चरणों में होंगे चुनाव, कब आएंगे नतीजे......


Bihar Election Dates Announced: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का एलान कर दिया है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में बिहार में सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है.


बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. पहले चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर, तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे.


बिहार में तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

पहला चरण- 16 जिलों की 71 सीट
दूसरा चरण- 17 जिलों की 94 सीट
तीसरा चरण- 15 जिलों की 78 सीट

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं


बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं

243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. 2015 में राज्य में 6.68 करोड़ वोटर थे. इनमें 56 फीसदी लोगों ने ही चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.


ये होंगे नियम


* हर मतदान केंद्र पर सिर्फ एक हजार मतदाता ही वोट देंगे. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं रहेंगी.


* मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे.


* कोरोना से संक्रमित मरीज मतदान के आखिरी दिन अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में वोट डाल सकेंगे.


* नामांकन के लिए 2 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे उम्मीदवार


* चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.


* नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ दो लोग जा सकते हैं. उम्मीदवार को मिलाकर 5 लोग घर-घर जाकर कैंपेनिंग कर सकते हैं.


मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, बिहार विधानसभा चुनाव कोविड-19 के मौजूदा हालात में दुनियाभर में होने वाले सबसे बड़े चुनावों में से एक होंगे. महामारी ने जीवन के सभी पहलुओं में नयी स्थितियां पैदा कर दी हैं, बिहार चुनाव नए सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत होंगे.

 

शनिवार, 12 सितंबर 2020

Bhulagan Bihar | बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें

 बिहार की नीतीश सरकार ने अपने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल  – Bhulagan Bihar Portal  की शुरूआत की है। इस पोर्टल पर बिहार राज्य के लोग अपनी ज़मीन से संबंधित नक्शा, ज़मीन की रसीद, खसरा-खतौनी नकल,लगान बकाया आदि ऑनलाइन निकाल सकते हैं। इस पोर्टल की सहायता से बिहार की जनता अब ऑनलाइन घर बैठे-बैठे ज़मीन का लगान भर सकते हैं और रसीद निकाल सकते हैं।

Bhulagan Bihar | ऑनलाइन लगान भुगतान और रसीद 

पहले बिहार में ज़मीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय और पंचायत कार्यालय में लोगों को बार-बार चक्कर काटने पड़ते थे और कभी-कभी उन्हें ज़मीन की जानकारी लेने के लिए रिश्वत भी देनी पड़ती थी । नीतीश सरकार ने  कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के समाधान के लिए  इस पोर्टल को शुरू किया है। इस पोर्टल की सहायता से बिहार की जनता अब बड़ी ही आसानी से अपनी ज़मीन से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएगी।

आज हम आपको इस पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे!

Bhulagan Bihar Portal की विशेषताएँ:

  1. इस पोर्टल की सहायता से आपको पंचायत कार्यालय या तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।
  2. इस पोर्टल की सहायता से बिहार सरकार राज्य के कार्यालयों को डिजिटाइज्ड कर रही है। जिसका सीधा फायदा बिहार राज्य के लोगों को हो रहा।
  3. इस पोर्टल की सहायता से बिहार के लोगों को अपने लगान के बकाया को चुकाने के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  4. बिहार सरकार के द्वारा उठाए गए इन क्रांतिकारी क़दमों की सहायता से बिहार में हो रहे डिजिटाइज़ से रोज़गार की उत्पत्ति होगी।

बिहार ज़मीन लगान रसीद (Jameen Rasid) ऑनलाइन निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  1. आपके प्लॉट के नंबर.

        या

  1. आपके बैंक खाता नंबर.

        या

  1. आपकी तालुका में पेज संख्या.

         या

  1. रैयत का नाम

(आप इन चारों में से किसी एक ऑप्शन्स की सहायता से ऑनलाइन ज़मीन की रसीद निकाल सकते है)

  1. आपके मोबाइल नंबर.
  2. आपका ऐड्रेस.
  3. ऑनलाइन भुगतान हेतु ATM.

बिहार ज़मीन लगान ऑनलाइन भुगतान व रसीद | Bihar Lagan Rasid Online 

1.आपको बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए राजस्व और भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक पोर्टल http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा।

 

  1. इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको पिंक कलर कि बॉक्स में “online Lagan”लिखे हुए लिंक पर क्लिक करना होगा। (सीधे ऑनलाइन लगान पोर्टल पर यहाँ से जाएँ >> bhulagan.bihar.gov.in)
  2. उसके बाद आपके सामने एक अन्य वेब पेज ओपन होगा, जिसमें आपको बकाया लगान चुकाएं, लगान की जानकारी आदि ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको जमीन की रसीद निकालने के लिए रेड कलर में लिखी हुई “ऑनलाइन भुगतान करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
       

  1. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और  वेब पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी ज़मीन से संबंधित जानकारी भरनी होगी। इस वेब पेज में आपको अपना जिला का नाम, अपनी पंचायत का नाम(हल्का का नाम), अपने प्लॉट नंबर,मौजा का नाम भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।


  1. सबमिट करने के बाद आपके प्लॉट जिस व्यक्ति के नाम पर है उसका नाम आ जाएगा। उसके पश्चात नाम पर क्लिक करने से आपके सामने प्लॉट का पूरा विवरण आ जाएगा। इसमें आप चेक करें कि आपका ही है या अन्य प्लॉट का का विवरण है।
  2. आप अपने प्लॉट का विवरण अन्य माध्यम से भी निकाल सकते हैं। जैसे कि आप अपने खाता संख्या या अपने गांव का नाम या पेज संख्या आदि तरीकों से भी प्लॉट का विवरण का देख सकते हैं।
  3. अपने प्लॉट की जानकारी मिलने के बाद आपको बकाया राशि  पर क्लिक करना होगा,इस पर क्लिक करने के बाद आपको बता दिया जाएगा कि आप की कितनी राशि बकाया है।
  4. इसके पश्चात आपको ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करना होगा। ऑनलाइन भुगतान  पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। नीचे किस तरफ स्क्रॉल करने पर आपको बॉक्स दिखाई देगा।जिसमें रेमिटर नाम,  मोबाइल नंबर और एड्रेस की जानकारी भरनी होगी।जानकारी भरने के बाद “भुगतान करें” पर क्लिक करें।


  1. इसके बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा, उसमें आपको अपना पेमेंट मोड को चुनना होगा। अपने बैंक को चुनने के बाद आपको अपने  एटीएम नंबर और मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर भुगतान करना होगा।
  2. भुगतान करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पेमेंट सक्सेसफुली लिखा हुआ आ जाएगा। जिसके बाद नीचे लिखे हुए “लगान रसीद” पर क्लिक करके आप अपनी रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।उसके पश्चात आप इस रसीद का प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Bihar Jameen Raseed (पेमेंट पर्ची ) ऑनलाइन निकालने के लिए फीस 

इस पोर्टल पर आपको लगान रसीद निकालने के लिए पेमेंट करना अनिवार्य है। इस पोर्टल पर आपको मात्र 25 से 30 रूपए ही देने होते हैं।जबकि अन्य कार्यालयों में आपसे रसीद निकालने के लिए 100 से 200 रूपए तक वसूलें जाते हैं। इसमें समय भी अधिक लगता है। आप पोर्टल पर मात्र 5 से 10 मिनट में अपनी ज़मीन की रसीद मात्र 25-30 रूपए में सकते हैं।



सम्बंधित प्रश्नोत्तर

बिहार में ऑनलाइन लगान का भुगतान कब से शुरू हुआ?

यह सुविधा एक अप्रैल 2020 से प्रारम्भ हो चुकी है |

लगान भुगतान और जमीन रसीद के लिए बनाये गए पोर्टल का क्या नाम है?

सम्बंधित पोर्टल का नाम “भू लगान” बिहार है |

ऑनलाइन लगान रसीद या बकाये सम्बंधित अधिक जानकारी कहाँ से ले सकते हैं?

ऑनलाइन लगान रसीद या बकाया लगान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6215 पर कॉल कर सकते हैं।

बुधवार, 2 सितंबर 2020

RCTC/Indian Railway Latest News : बिहार के लिए 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट.....


 रेलवे ने बिहार में दो से 15 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दरअसल रेलवे ने नीट और जेईई के अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन मुंबई में विशेष उपनगरीय सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देने के एक दिन बाद बिहार में इन परीक्षाओं में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी दी जाएगी. मंत्री ने ट्वीट किया कि भारतीय रेलवे ने बिहार में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी एमईएमयू/डीईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

full list of special train

twitter

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितंबर को जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन एक से छह सितम्बर तक आयोजित करने की योजना बनायी गई है. साझा एनडीए 2020 परीक्षा छह सितम्बर को निर्धारित है. पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि संबंधित मार्गों पर स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे और टिकट यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप पर भी खरीदे जा सकते हैं.

गोयल ने सोमवार को कहा था कि छात्रों और उनके एक एक अभिभावकों को परीक्षा के दिनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए उन्हें प्रवेश पत्र दिखाना पड़ेगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए लगभग 8.58 लाख और नीट के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया है. ये परीक्षाएं पहले महामारी के कारण दो बार स्थगित की गई थीं.

और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना: इधर, रेलवे अधिक मांग वाले क्षेत्रों में यात्रियों का आवागमन सुगम करने के लिए और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है जिसके लिए राज्य सरकारों से सहमति मांगी जा रही है. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालांकि, यह नहीं बताया कि वर्तमान में चल रहीं 230 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त ऐसी कितनी और ट्रेन चलाई जाएंगी. सूत्रों ने बताया कि नयी स्पेशल ट्रेन चलाने संबंधी घोषणा आगामी कुछ दिन में की जाएगी. वर्तमान में कोविड-19 की वजह से सभी नियमित यात्राी सेवाएं निलंबित हैं. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है. राज्य सरकारों से विचार-विमर्श किया जा रहा है.


भारत सरकार ने चीन में विकसित 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है जिनमें गेमिंग ऐप पबजी भी शामिल है.......


 इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन ऐप्स को इसलिए बैन किया गया है, क्योंकि वे भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा और लोक व्यवस्था के विरूद्ध गतिविधियो में लिप्त थे.

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "इस क़दम से भारत के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूज़र्स के हितों की रक्षा होगी. ये फ़ैसला भारत के साइबर स्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता को सुनिश्चित करने के इरादे से लिया गया है".

बयान के अनुसार भारत सरकरा को इन ऐप्स के बारे में विभिन्न स्रोतों से शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें ऐसी रिपोर्टें भी थीं कि एंड्रॉयड और आइओएस पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप्स से यूज़र्स के डेटा अनाधिकृत तौर पर चोरी कर भारत से बाहर स्थित सर्वर में भेजे जा रहे थे.

अब तक 224 ऐप्स को बैन किया जा चुका है

भारत सरकार ने इससे पहले जून में भी चीन से जुड़े 59 ऐप्स को बैन किया था. इनमें टिकटॉक भी शामिल था.

पिछली बार 59 चीनी ऐप्स को बैन करने का फ़ैसला गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के कुछ दिनों बाद लिया गया था जिसमें भारत के 20 सैनिकों की मौत हो गई थी. उसके बाद सरकार ने एक बार और 47 ऐप्स को बैन किया था.

इस तरह कुल मिलाकर सरकार अब तक 224 ऐप्स को बैन कर चुकी है.

चीन के 118 ऐप्स को बैन करने का फ़ैसला ऐसे समय लिया गया है जब भारत और चीन के बीच एक बार फिर से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा या एलएसी पर दोनों देशों के बीच तनाव की ख़बरें आ रही हैं.

भारत ने चीन पर आरोप लगाया है कि गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद तनाव को दूर करने के लिए जारी प्रयासों के बीच चीन ने एक बार फिर से एलएसी का उल्लंघन करने की कोशिश की है जिसे नाकाम कर दिया गया.

भारत के विदेश मंत्रालय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्ताव ने मंगलवार को कहा कि चीन ने 29 और 30 अगस्त की रात को पैंगोंग लेक के साउथ बैंक क्षेत्र में भड़काऊ सैन्य हरकत करते हुए यथास्थिति को तोड़ने की कोशिश की और इसके अगले दिन भी ऐसी कार्रवाई की जिसे नाकाम कर दिया गया.

हालाँकि, चीन ने इससे इनकार करते हुए मंगलवार को भारत से कहा कि वो उकसाने वाली हरकत बंद करे और अपने उन सैनिकों को तत्काल वापस बुला ले जिन्होंने ग़लत तरह से वास्तविक नियंत्रण रेखा या एलएसी का उल्लंघन किया है.

हाल ही में अमरीका ने भी कई चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. ट्रंप प्रशासन ने अमरीकी कंपनियों को आदेश दिया था कि वो टेनसेंट के वीचैट प्लेटफ़ॉर्म से बिज़नेस करना बंद कर दें.

व्हाइट हाउस के वाणिज्य सलाहकार पीटर नवारो ने कहा है कि अमरीकी प्रशासन चीन की और ऐप्स को बैन करने के बारे में विचार कर रहा है.