मंगलवार, 5 मई 2020

लॉकडाउन: आपके जनधन खाते में पैसा आया या नहीं, इन नंबरों पर एक मिस कॉल से करें चेक.......

सार
  • बैंकों के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जान सकते हैं खाते का बैलेंस
विस्तार
लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत जनधन खातों में अलग-अलग मद में पैसा जारी किया है। तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि उनके खाते में पैसा आया या नहीं। इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से मिस कॉल करके खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपका वह मोबाइल नंबर बैंक खाते में अपडेट होना चाहिए।
ये हैं टोल फ्री नंबर
एसबीआई : 18004253800 या 1800112211. पीएनबी : 18001802223 या 01202303090.
बैंक ऑफ इंडिया : 09015135135.
ओबीसी : 8067205767.
इंडियन बैंक : 180042500000 या 9289592895.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें