नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के करीबी रहे और एकीकृत दिल्ली नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश दत्ता नहीं रहे। वह काफी दिनों से बीमार थे। रविवार देर शाम बत्रा हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह मिंटो रोड से नौ बार पार्षद रहे और नगर निगम उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर रहते हुए लोगों की सेवा की। वह जनसेवा में इतने रमे रहे कि, शादी नहीं की। कांग्रेसी नेता रमेश दत्ता के गांधी परिवार से नजदीक संबंध रहे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी उनका आदर करते थे। कांग्रेस पार्टी चांदनी चौक के जिलाध्यक्ष मो. उस्मान ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को निगम बोधघाट पर होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Dainik Jagran
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें