रविवार, 10 मई 2020

बड़ी राहत! 12 मई से 15 शहरों के लिए चलेंगी पैसेंजर ट्रेन, कल से शुरू होगी बुकिंग, जानिए रूट और किराया...

देश में जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने कुछ रूट पर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने कहा कि हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है। शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की है। इसमें सरकार द्वारा चिह्नित जरूरतमंद लोग ही सफर कर पाएंगे। 11 मई शाम चार बजे से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि सिर्फ एसी ट्रेन चलेगी और राजधानी वाला किराया लगेगा। जिनको कंफर्म टिकट मिलेंगी वही यात्रा कर पाएंगे। मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलती रहेंगी।
It will be mandatory for the passengers to wear face cover and undergo screening at departure and only asymptomatic passengers will be allowed to board the train. Further details including train schedule will be issued separately in due course: Ministry of Railways
All passenger trains will be run with AC coaches only and with limited stoppages. The fare will be equivalent to the ticket fare that is charged for Rajdhani Train: Ministry of Railways
279 people are talking about this
सोमवार शाम 4 बजे से रिजर्वेशन होगा शुरू

रेलवे ने कहा कि सोमवार शाम चार बजे से आम यात्रियों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू कर रही है।
रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ये ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी। आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी। बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी।

स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा। इसके अलावा रेलवे ने कुछ गाइडलाइन भी जारी की है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा। सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे।
These trains will be run as special trains from New Delhi Station connecting Dibrugarh, Agartala, Howrah, Patna, Bilaspur, Ranchi, Bhubaneswar, Secunderabad, Bengaluru, Chennai, Thiruvananthapuram, Madgaon, Mumbai Central, Ahmedabad and Jammu Tawi: Ministry of Railways
Booking for reservation in these trains will start at 4 pm on 11 May and will be available only on the IRCTC website: Ministry of Railways
181 people are talking about this
इन रूटों पर चलेगी ट्रेन, राजधानी जितना होगा किराया
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से रेल यातायात ठप है। अब 50 दिन बाद 12 मई से 15 रुट पर ट्रेन चलने लगेंगी। फिलहाल दिल्ली से 15 प्रमुख शहरों के बीच ट्रेन की आवाजाही होगी। जिन शहरों के लिए ट्रेनें चल सकती हैं उनमें अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू हैं।
300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन
भारतीय रेलवे कोरोना वायरस देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा। इसके अतिरिक्त श्रमिक स्पेशल के तौर पर 300 ट्रेनों के के संचालन के लिए भी कोचों को अलग से आरक्षित किया जाएगा।
फेस मास्क पहनना होगा अनिवार्य
किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यात्रियों का फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि स्टेशन पर सभी यात्रियों को डिपार्चर के दौरान स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा। जिन यात्रियों में संक्रमण का किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं होगी उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए यह भी बताया है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में रेलवे ने 215 स्टेशनों को Covid Care Centre के रूप में चुना है। यह स्टेशन कोरोना प्रभावित मरीजों के लिये उपयोग किये जा सकेंगे। 85 स्टेशनों पर स्वास्थ्य सुविधायें रेलवे उपलब्ध करायेगी, व 130 स्टेशनों को राज्य सरकार के आग्रह पर उपलब्ध कराया जायेगा।
Indian Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, 2020, initially with 15 pairs of trains

These trains will be run as special trains from New Delhi Station connecting 15 important cities of the countryhttps://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1622779 
View image on Twitter
4,206 people are talking about this
आम जनता से निवेदन है कि किसी भी गतिविधि के लिए रेलवे ट्रैक का उपयोग न करें, यह खतरनाक साबित हो सकता है।

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद है लेकिन मालगाड़ियाँ, पार्सल स्पेशल एवं श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का परिचालन नियमित रूप से जारी है।
View image on Twitter
685 people are talking about this
Indian Railways has decided for the gradual resumption of passenger train services but existing Shramik special trains will continue to run as per current system on the request of the concerned state governments: Ministry of Railways
View image on Twitter
106 people are talking about this
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Navajivan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें