शुक्रवार, 1 मई 2020

अगर आप भी हाईवे में ड्राइव करते हैं तो जान ले ये बातें, आप भी होंगे इनसे अनजान.....




1. अधिक स्पीड पर टायर फूटना
देश में कई नए हाईवे कांक्रीट के बनाये गए है तथा इसमें डामर का प्रयोग नहीं किया गया है। हालांकि कांक्रीट का घर्षण डामर से अधिक होता है और अधिक घर्षण के कारण अधिक स्पीड में टायर बहुत गर्म हो जाते है तथा कई बार घिस कर फूट जाते है।
हालांकि ऐसी परिस्थति तभी बनती है जब आपके कार के टायर पहले से घिसे हुए हो या कहीं से निकले हुए हो, लेकिन अगर टायर नए है तथा वह घिसे नहीं है तो टायर के फूटने के मौके बहुत कम हो जाते है।
2. आवारा मवेशी
भारत के हाईवे पर कई बार मवेशी झुंड में बैठे हुए रहते है तथा दूर से दिखाई नहीं देते है तथा यह समस्या और भी बढ़ जाती है जब रात या धुंध हो, ऐसे समय यह और भी खतरनाक हो जाता है इसलिए हमेशा सड़क पर नजर बनाई रखनी चाहिए।
3. धुंध
भारत में ठंडियों के मौसम में धुंध कई बार बहुत खतरनाक साबित होती है तथा हाईवे पर यह कई बड़े एक्सीडेंट का कारण बन जाती है। पिछले साल इस तरह के कई केस सामने आये थे जिसमें धुंध में ना दिखने के कारण बड़े हादसे हुए थे।
इससे बचने का उपाय यह है कि जब भी धुंध अधिक हो तथा सामने बहुत धुंधला दिखाई पड़े तो हमेशा वाहन धीरे चलाये तथा फॉग लैंप को हमेशा जलाकर रखें। साथ ही सड़क पर अन्य लाइट की ओर भी ध्यान देते रहे।
4. ड्राइविंग के समय नींद
भारत में हाईवे को ईसी तरह ही बनाया जाता है कि वे सीधे सीधे हो तथा उनमे मोड़ कम हो, जिस वजह से कई बार चलाते वक्त ड्राइवर बोर भी हो जाते है। ऐसे में चलाते चलाते अचानक से नींद भी लग जाती है या फिर झपकियां भी आ जाती है।
इस तरह की ड्राइविंग कई बार बड़े हादसों की वजह बन जाती है इसलिए हाईवे पर लंबे सफर करते हुए यह बहुत जरूरी है कि समय-समय पर रुक कर ब्रेक लेते रहे है ताकि वाहन चलते समय आपका ध्यान हमेशा सड़को पर बनी रहे।
5. फ्यूल पंप ना मिलना
हाईवे पर कई बार ऐसा होता है कि चलते-चलते वाहन का फ्यूल खत्म होने की कगार पर आए जाता है लेकिन सड़क पर फ्यूल पंप नहीं मिलते है। इसलिए सफर पर निकलने से पहले अनुमानित दूरी के अनुसार अपने वाहन में फ्यूल डलवा लें।
6. धीमी गति से चलते वाहन
हाईवे तथा एक्सप्रेसवे तेज गति वाहनों के लिए ही बने होते है। लेकिन कई बार कम्यूटर बाइक इनमें सफर करते है तथा इनकी गति हाईवे के हिसाब से कम होती है। ऐसे बाइक जब फास्ट लेन में आते है तो कई बार बड़े एक्सीडेंट हो जाते है।
इसलिए कई जगहों पर ऐसे बाइक को एंट्री भी नहीं दी जाती है। हालांकि अगर आप कभी ऐसे बाइक लेकर हाईवे पर चल रहे है तो हमेशा अपने लेन में चलते रहे तथा फास्ट लेन में जाने की गलती ना करें।
7. लूट
हाईवे कई तरह के गावों व सुनसान जगहों से होकर गुजरते है जिस वजह से कई लोग इसका फायदा भी उठाते है और सफर करने वालों को परेशान करते है। कई बार अंधेरे की आड़ में लूट वैगराह की घटना को अंजाम देते है।
ऐसे में इनसे बचने का यही तरीका है कि किसी भी सुनसान जगह पर किसी के रुकवाने पर भी ना रुके तथा अपनी गति से चलती रहे। साथ ही अगर आपको रुकने की आवश्यकता पड़ रही है तो किसी चला पहल वाले जगहों पर ही रुके।
हाईवे पर चलते हुए बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए क्योकि इस समय कई तरह के हादसे होने का खतरा बना रहता है। हाईवे पर सफर करते हुए कार के सभी तरह की जांच कर लेने चाहिए तथा सभी ड्राइविंग नियमों का पालन करना चाहिए।
Poddar News 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें