Samsung ने भारत में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy J2 Core (2020) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट इस नए डिवाइस की जानकारी दी गई है. यह स्मार्टफोन साल 2018 में आए Galaxy J2 Core का अपग्रेडेड वेरियंट है. आइये जानते हैं इस नए स्मार्टफोन की
कीमत और फीचर्स के बारे में...
कीमत और कलर
नए Galaxy J2 Core (2020) की कीमत 6,299 रुपये रखी है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में मिलेगा. ये तीनों ही कलर्स काफी रिच और बेहतर नजर आते हैं.
डिस्प्ले
नए Galaxy J2 Core (2020) में 5 इंच का PLS TFT LCD दिया गया है जिसका पिक्सल रेजॉलूशन 540x960 है. इस फोन में मोटे बेजल्स देखने को मिलते हैं.
परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यह फोन 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के आता है. लेकिन कम रैम का होना इस फोन की एक कमी है, जबकि इसी कीमत में अन्य स्मार्टफोन कंपनियां 2GB रैम से 3GB रैम तक देती हैं. लेकिन इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को खास तरह से ऑप्टिमाइज किया गया है ताकि 1GB रैम होने के बावजूद भी यह फोन बिना हैंग हुए चलेगा
पावर के लिए फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है यह बैटरी 14 घंटे तक का बैकअप दे सकती है. यह फोन ऐंड्रॉयड गो एडिशन के बावजूद ऐंड्रॉयड 8.0 ऑरियो ओएस पर चलता है. इस फोन में स्मार्ट मैनेजर फीचर दिया है, जिसकी मदद से ऐप्स और कॉन्टेंट्स को माइक्रो एसडी कार्ड में मूव कर सकते हैं.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके रियर कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के विडियो कैप्चर किये जा सकते हैं.नए Galaxy J2 Core (2020) का मुकाबला redmi और realmi के बजट स्मार्टफोन से होगा.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Aj News
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें