पढ़े जाने के बाद खुद डिलीट हो जाएगा मेल, जानें आसान तरीका
मित्रो बिजनस मेल और जी-स्वीट यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है और उनके लिए यह आपके खुद के पास है। ऐसे में बुकिंगर्स चाहते हैं तो यह डिसेबल भी कर सकते हैं।
दुनिया के सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आप मेसेज भेजने के बाद भी एमएसट कर सकते हैं। कई बार आपको मेल पर इस फीचर की जरूरत महसूस हुई। क्या आपको पता है कि जीमेल पर भी एक ऐसी सुविधा मौजूद है, जिसकी मदद से आपका प्रेषित ईमेल रिे जाने के बाद खुद ब खुद खुद एमबीएम हो जाता है।
बिजनस मेल और जी-स्वीट यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है और उनके लिए यह आपके खुद के लिए मायने रखता है। ऐसे में बुकिंगर्स चाहते हैं तो यह डिसेबल भी कर सकते हैं। इस प्रकार यदि आपकी कंपनी जीमेल की सेवा का उपयोग करती है तो आप भी इस सुविधा को यूज कर सकते हैं। विशेषकर सेंसिटिव और कॉन्फिडेंशल डॉक्यूमेंट्स और डेटा शेयर करने वाले बिजनस से जुड़े लोगों के लिए यह सुविधा बहुत काम का है। आप डेस्कटॉप के अलावा जीमेल ऐप पर अपने मोबाइल डिवाइस की मदद से यह मोड यूज कर सकते हैं।
डेस्कटॉप यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल किया
डेस्कटॉप यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल किया
मित्रो आपको सबसे पहले न्यूजजर में जीमेल ओपन करना और इसमें लॉग-इन करना है। इसके बाद आपको 'कंपोज मेल' पर क्लिक करना है, जैसे आप कोई नया मेल भेजने के लिए करते हैं। अब '#' बटन के दाईं ओर बने लॉक आइकन पर क्लिक करें। यह आइकन आपको ड्राइव करता है, जैसे छोटे आइकन्स के साथ अनलाइन। अब आपको एक रस्सी-अप विडों दिखगी, जिसमें सेलेक्ट करने का औप्शन मिलेगा कि यह मेसेज को कितने समय में बदल सकता है। आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उदाहरण के लिए आप इस मेल पर कोई पासकोड लगा सकते हैं, जिसे पढ़ने वाले को मेल ओपन करने के लिए डालना होगा। मेसेज के सबसे नीचे नोटिफिकेशन्स शुरू करते हैं कि आप कॉन्फिडेंशन मोड में मेल भेज रहे हैं।
मोबाइल यूजर्स के लिए यह तरीका है
दोस्तो अपने ऐंड्रिल्ड या iOS डिवाइस पर जीमेल ऐप में लॉग-इन करें और कंपोज मेल स्क्रीन ओपन करें। यहां शीर्ष राईट कॉर्नर में तीन डीओटी टैप करें और 'कॉन्फिडेंशन मोड' सेलेक्ट करें। मशर की तरह ही अब आपको इस मेसेज के एक्सपायर होने से जुड़ी सेटिंग्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा। आप मेल को पासकोड से प्रटेक्ट भी कर सकते हैं, जो इसके रिसीवर के फोन पर होगा। इसके बाद आपको मेसेज लिखकर भेज देना है। एक छोटी सी विंडो में दिखने से लगेगा कि आप मेसेज कॉन्फिडेंशल मोड में भेज रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें