सोमवार, 27 अप्रैल 2020

Bank/Post Office RD: जेब खर्च से बचाकर इस स्कीम में रोज डालें 50 रु, बन जाएगा 4.3 लाख का फंड

बैंक या पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता छोटी मोटी बचत को निवेश करने का एक पॉपुलर विकल्प है.

Post Office/Bank Recurring Deposit (RD):

बैंक या पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता छोटी मोटी बचत को निवेश करने का एक पॉपुलर विकल्प है. इस खाते में मंथली बेसिस पर भी पैसा जमा कर सकते हैं. जरूरी नहीं है कि यहां बड़ी ही रकम निवेश किया जाए. आरडी में मिनिमम 100 रुपये महीना भी निवेश किया जा सकता है. यहां आपके जमा पैसों पर तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. यह एक छोटी बचत योजना है कि लेकिन इसमें आप अपने रोज होने वाली छोटी मोटी बचत को निवेश कर बड़ा फायदा उठा सकते हैं.
असल में बहुत से लोग छोटी मोटी या 100, 200 रुपये की बचत को ज्यादा तरजीह नहीं देते हैं. लेकिन यह गलत धारणा है. रोज 50 या 100 रुपये भी बचत कर उसका बड़ा लाभ उठाया जा सकता है. रिकरिंग डिपॉजिट ऐसी ही स्कीम है, जो छोटी मोटी बचत को भी प्रोत्साहन देती है. वैसे तो इसकी मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसमें जमा के लिए जरूरी नहीं है कि आपको डाकघर या बैंक की बांच जाना पड़े. आनलाइन भी आप रकम जमा कर सकते हैं.

कैसे उठाएं फायदा

रोज जेबखर्च से बचाएं 50 रुपये
मंथली ​बचत: 1500 रुपये
आरडी पर ब्याज: 5.8 फीसदी तिमाही कंपाउंडिंग
5 साल की मेच्योरिटी पर रकम: 1.05 लाख
10 साल की मेच्योरिटी पर रकम: 2.75 लाख
15 साल की मेच्योरिटी पर रकम: 4.3 लाख

स्कीम की खासियत

आरडी में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है.
ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 बालिग के नाम हो सकते हें.
10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम भी खाता अभिभावक अपनी देख रेख में खोल सकते हैं.
आरडी की मेच्योरिटी 5 साल की होती है, लेकिन मेच्योरिटी के पहले आवेदन देकर इसे अगले 5—5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
आरडी अकाउंट में कम से कम 100 रुपये महीना और 10 के गुणक में अधिकतम कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं.
खाता खोलने के समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है.
आरडी में पैसे आनलाइन भी जमा कर सकते हैं.

2 तरह के अकाउंट

रेग्युलर रेकरिंग डिपॉजिट:
इसमें आपको एक अवधि और एक रकम तय करनी होती है. मान लीजिए आपने तय किया कि आप अगले 10 साल तक हर महीने अपने RD खाते में 1000 रुपए जमा करेंगे. एक बार यह तय होने के बाद आपको 10 साल तक हर महीने 1000 रुपए ही जमा करने होंगे. सामान्य आरडी खाते में आप जमा होने वाली रकम में कभी भी बदलाव नहीं कर सकते. ऐसा करने पर पेनल्टी लगेगी.

फ्लेक्सी रेकरिंग डिपॉजिट:
इसमें आपको एक निश्चित समय तो तय करना होगा, लेकिन उसमें जमा होने वाली रकम को आप घटा-बढ़ा सकते हैं. मान लीजिए आपने 10 साल तक पैसे जमा करने का तय किया, लेकिन बीच में अगर आर्थिक स्थिति कमज़ोर हुई, तो आपने कुछ कम रुपया दिया और अगर स्थिति बेहतर हुई, तो रकम बढ़ा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें