20 अप्रैल से इन इलाकों में लॉकडाउन खुलने का है चांस …अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि 20 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में छूट दी जा सकती है। हालांकि इस छूट को पाने के लिए कुछ शर्तों पर खारा उतरना होगा। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन होंगे 20 अप्रैल के बाद छूट के हकदार।
दरअसल, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ कर दिया था कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने और हर जिले को बारीकी से परखा जाएगा। इस दौरान हर जगह सख्त लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जो क्षेत्र अपने यहां हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है। इसको लेकर बुधवार को गाइ़ड लाइन भी जारी की जाएगी।
पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया। पीएम मोदी के फैसले के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी साफ कर दिया है कि मध्य प्रदेश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा, साथ ही केन्द्र की गाइडलाइ का पालन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें