शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

Gold-Silver Price Today :सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, लेकिन वायदा बाजार में तेजी, जानें आज का भाव....

Gold-Silver Price Today 17th April 2020: बुलियन मार्केट में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना अपने नए शिखर से 964 रुपये लुढ़क कर 45964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। आज यानी 17 अप्रैल 2020 को गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड से फिसल गया है, जबकि वायदा बाजार में सुबह सोना एक और नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 47000 के पार पहुंच गया था। बता दें पिछले चार कारोबारी दिनों में सोना रोज नया इतिहास बना रहा था। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
धातुशुद्धता17 अप्रैल सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)16 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994596446928-964
Gold9954578046740-960
Gold9164210342986-883
Gold7503447335196-723
Gold5852688927453-564
Silver9994246043550-1090
वहीं चांदी भी 1090 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 42460 रुपये पर आ गई है।
बता दें कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं। अब लॉकडाउन में आम आदमी को छोड़ दीजिए तो बाकी केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड उंचाई पर हैं । इसी वजह से भारत में कई दिनों से सोने में तेजी देखने को मिल रही थी ।

बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Live Hindustan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें