मुजफ्फरपुर में रूबी कुमारी के साथ हुये बलात्कार और उसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई । पंचायत केशवपुर थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर सुखदेव पोद्दार की पुत्री रूबी पोद्दार का हत्या गला रेत कर के किया। ये आतंक बिहार प्रदेश में हुआ और जो हमें जानकारी मिली है वह हमने आपके सामने प्रस्तूत किया है हम सरकार से पूछते हैं कि इस तरह की बलत्कार रुपी अमानवीय घटना कब रुकेगा। हम घोर निंदा करते हैं इस अपराध की और शासन व प्रशासन के खिलाफ जो इस घटना को प्रोत्साहन करते है
इस घटना पर युवा शक्ति मोर्चा बिहार प्रदेश प्रचारक प्रेमी कुंदन पोद्दार ने समस्त युवा को एक झंडे के नीचे आकर के आंदोलन करने का और पूरे बिहार का चक्का जाम करने का आग्रह किया। आज वो लाइव आ करके समस्त युवा को अपना संदेश दिये आइये सुनते है...
बिहार प्रदेश लाइव जनजागृति कार्यक्रम आप सभी के बीच पूरे बिहार मे जो संपूर्ण वैश्य समाज के साथ जो यह घटना घट रही है और जिस तरह से यह अपराध बढ़ा है डबल इंजन की सरकार से यह कहीं ना कहीं बहुत ही नींद निय है मैं समस्त समाज के रहनुमाओं से समस्त समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं वैश्य युवा शक्ति मोर्चा बिहार प्रदेश में हो रहे अन्याय के लिए
शासन और प्रशासन पर आरोप लगाती है जिस तरह से हमारे समाज के लोग दबाए जा रहे हैं कुछ ले जा रहे हैं और आए दिन हत्या हो रही है हमें एक बहुत ही बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है और बिहार प्रदेश के समस्त अदर कास्ट जनता को और उनकी मानसिकता को मजबूती से दमन करने की जरूरत है आओ वैश्य समाज के रहनुमाओं हम सब मिलकर के अपने समाज से अत्याचार को मिटाते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें