PATNA : कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार की ओर से 17 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह छूट दी गई है कि जो प्रवासी मजदूर देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फंसे हुए हैं, वह अपने घर लौट सकते हैं. गृह मंत्रालय की ओर से इस बात की घोषणा के बाद भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
बिहार के रहने वाले लाखों मजदूर और छात्र देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. कोरोना संकट की स्थिति में हर कोई अपने घर लौटना चाहता है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देश के विभिन्न राज्यों ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. सरकार की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा बनाई गई है. बिहार से बाहर जाने के लिए भी सरकार की ओर से वेबसाइट जारी की गई है. अन्य प्रदेश के लोग जो बिहार में फंसे हुए हैं, वह इस वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीयन कर वापस अपने घर लौट सकते हैं.
बिहार या अपने घर लौटने के लिए भी कई राज्यों ने भी ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न राज्यों में मजदूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं और अन्य लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. नीचे सभी राज्यों की ओर से जारी किये गए वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है. उस लिंक पर क्लिक कर घर लौटने के लिए आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
घर लौटने के लिए नीचे दिए लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन -