केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन्स के बारे में सूचित किया है. कोरोना संक्रमण से निपटने के मामले में भारत में रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है, ऐसे में प्रीति सूदन ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर उनके जिले के बारे में बताया है कि संबंधित जिले किस जोन में आएंगे.
इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिलों और कोरोना पॉकेट्स की पहचान किया जाना जरूरी है, ताकि उसके आधार पर वहां जरूरी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि जो जिले रेड जोन में आते हैं वहां किसी भी तरह का मूवमेंट नहीं होगा.
स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिवों को जो लिस्ट भेजी है उसके मुताबिक भारत के कुल 130 जिले अभी रेड जोन घोषित हैं. 284 जिले ऑरेंज जोन में हैं और 319 जिले ग्रीन जोन हैं. मालूम हो कि जिस जिले में लगातार 14 दिनों तक कोई भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आता है तो उसे ऑरेंज जोन घोषित किया जाता है. अगर 28 दिन तक कोई मामला न आए तो उसे ग्रीन जोन में ट्रांसफर किया जाता है.
जानिए किस राज्य में कितने हैं रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन
जानिए आपका जिला किस जोन में आता है
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: TV9 Bharatvarsh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें