प्रवासियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी, 23 राज्यों में से 13 के एड्रेस सही नहींअन्य राज्यों में अलग-अलग कारणों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी बिहारियों की आखिरी उम्मीद के रूप में रविवार को बिहार सरकार ने जिन 23 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के ऑनलाइन पोर्टल / वेबसाइट के लिंक की पुष्टि की, उनमें 13 एड्रेस बेकार हैं।
सरकार की ओर से जारी चंडीगढ़ की साइट पर प्रवासियों के लिए कोई लिंक नहीं है, जबकि दिल्ली के लिए जारी दिल्ली पुलिस की साइट पर एनसीआर के वाहन पास की ही व्यवस्था है।
जिन 10 राज्यों के ऑनलाइन पते सही निकले, उनके अलावा दो राज्यों के पते और मिले। सभी पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प ढूंढ़ना आसान नहीं, इसलिए अगर आप इन राज्यों में फंसे हैं तो सीधे जाइए उसके लिंक पर-चंड़ीगढ़ admser.chd.nic.in दिल्ली delhipolice.nic.in गुजरात digitalgujarat.gov.in जम्मू कश्मीर serviceonline.gov.in झारखंड jharkhandpravasi.in कर्नाटक sevasindhu.karnataka.gov.inकेरल registernorkaroots.org लद्दाख leh.nic.in/epass/ महाराष्ट्र covid-19.maharashtra.gov.in उड़ीसा covid19regd.odisha.gov.in तेलंगाना tsp.koopid.ai/epass उत्तर प्रदेश uplabour.gov.in पश्चिम बंगाल wb.gov.in
बिहार में फंसे लोगों के लिए जारी सरकारी साइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं
राज्य सरकार ने बिहार में फंसे अन्य राज्यों के लोगों के लिए एक ऑनलाइन पता जारी किया है, लेकिन रात 9 बजे तक covid19.bihar.gov.in पर ऐसा कोई विकल्प ही नहीं दिखा। साइट की सूचना सोशल मीडिया और कुछ ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर वायरल होने के बाद सिर्फ रविवार को ही 87 हजार से ज्यादा लोगों ने विजिट किया। सरकार ने यह बिहार में फंसे लोगों के लिए बताया, लेकिन ज्यादातर बाहर फंसे बिहारियों ने इसे विजिट किया और निराश हुए।
राज्य सरकार ने बिहार में फंसे अन्य राज्यों के लोगों के लिए एक ऑनलाइन पता जारी किया है, लेकिन रात 9 बजे तक covid19.bihar.gov.in पर ऐसा कोई विकल्प ही नहीं दिखा। साइट की सूचना सोशल मीडिया और कुछ ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर वायरल होने के बाद सिर्फ रविवार को ही 87 हजार से ज्यादा लोगों ने विजिट किया। सरकार ने यह बिहार में फंसे लोगों के लिए बताया, लेकिन ज्यादातर बाहर फंसे बिहारियों ने इसे विजिट किया और निराश हुए।
पड़ताल में 13 ऑनलाइन पते पर प्रवासी बिहारियों के लिए कोई सुविधा ही नहींअरुणाचल प्रदेश http://18.206.76.226/covid19portal/scr/register/strandedinarunachal.php छत्तीसगढ़ :http://cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx गोवा : https://goaonline.gov.in/Public/UserRegistration_af हरियाणा : https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService हिमाचल : http://covid19epass.hp.gov.in/applications/epassregistration/register मध्य प्रदेश : https://mapit.gov.in/covid-19/applyepass.aspx?q=help पंजाब : http://covidhelp.punjab.gov.in/PunjabOutRegistration.aspx तामिलनाडु :https://rtos.onresidenttamil.org/ उत्तराखंड : http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php पश्चिम बंगाल : http://202.61.117.163/Interstatepass/aspx/signupnew.aspx राजस्थान : https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService चंडीगढ़ : http://admser.chd.nic.in/migrant/
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Daily Bihar
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें