रविवार, 17 मई 2020

किसान क्रेडिट कार्ड योजना Kisan Credit Card Yojana | KCC Loan 2020, Online Apply.........

Kisan Credit Card Yojana | KCC Loan 2020, Online Apply

KCC स्कीम के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा|इस लेख में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम से संबंधित तमाम जानकारी देने जा रहे हैं और आपको यह भी बताएंगे कि आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं,पात्रता क्या है,ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है, इस योजना के प्रमुख बिंदु क्या है?

                        किसान क्रेडिट कार्ड योजना के प्रमुख बिंदु

  • कृषि गतिविधियों को करने के लिए किसानों को संस्थागत ऋण या ऋण प्रदान करता है
  • किसानों को लचीले ऋण पुनर्भुगतान के विकल्प मिलते हैं
  • किसान 3 साल तक की अवधि के लिए ऋण ले सकते हैं
  • किसान क्रेडिट कार्ड धारक राष्ट्रीय फल बीमा योजना और PM-KISAN का लाभ भी ले सकते हैं
  • बीज, उर्वरक आदि खरीदने में किसानों की मदद करता है।
  • किसानों को कार्ड से नकदी निकालने की अनुमति देता है
  • कीटों के हमले और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है

Kisan Credit Card- KCC Loan Yojana Kya Hai?

Kisan Credit Card Scheme 2020

किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से किसान बैंकों से सस्ती दरों पर कर्ज के रूप में पैसा ले सकते हैं |

आपकी जानकारी के लिए बता दें किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की घोषणा 1998 में की गई थी |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए किस प्रकार लाभकारी है?

जैसे कि आपको पहले बताया इस योजना के माध्यम से बैंक सस्ती दरों पर किसानों को कर्ज देते हैं क्योंकि अब किसानों को बैंकों के द्वारा इस योजना के अंतर्गत कर्ज मिल पाएगा तो किसानों की निर्भरता साहूकारों और अन्य गैर सरकारी माध्यमों पर से खत्म हो जाएगी |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता

खेती और कृषि गतिविधियों में शामिल व्यक्ति केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य लोगों की भूमि पर खेती करने वाले किसान भी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

कौन-कौन से बैंक/संस्थान किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन स्वीकार कर रहे हैं?

यह रही सभी बैंकों/संस्थानों की सूची :

  1. नाबार्ड (NABARD)
  2. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  5. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  6. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  7. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  8. आईडीबीआई (IDBI)
  9. अन्य ग्रामीण बैंक .इत्यादि

यह होंगे पात्र :

  • छोटे और सीमांत किसान
  • बटाईदार/शेयर क्रॉपर्स
  • मछुआरों
  • पशुपालन में शामिल लोग
  • पट्टेदार और काश्तकार किसान
  • स्वयं सहायता समूह (SHG)
  • संयुक्त देयता समूह (JLGs)

पात्रता की कुछ महत्वपूर्ण शर्तें

  • आवेदक की उम्र 18 से 75 वर्ष होनी चाहिए
  • 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए, सह-आवेदक का होना अनिवार्य है।

Kisan Credit Card, KCC Scheme 2020 – Required Documents

इस लेख में आपको क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी जाएगी | इससे पहले हम आपको सभी जरूरी जानकारी भी बता देना चाहते हैं ,इसीलिए आइए समझते हैं कि आवेदन करते समय आपसे क्या-क्या दस्तावेज है क्या-क्या जानकारी मांगी जाएगी :

फोटो युक्त आईडी प्रूफ : आईडी प्रूफ के लिए और आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नरेगा जॉब कार्ड या UIDAI द्वारा जारी लेटर मान्य प्रूफ है

आपके एड्रेस का प्रूफ : माननीय आपके पति का प्रूफ देने के लिए आधार कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज पानी या बिजली का बिल राशन कार्ड नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट स्टेटमेंट मान्य दस्तावेज होंगे |

[सभी बैंक] किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | KCC Online Application Form, Registration 2020

आइए अब आपको समझाएं कि कैसे आप अपने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको Online Application/Registration Form भरना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी :

  • सबसे पहले अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए
  • वेबसाइट पर आपको सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करना है | वेबसाइट में सर्च बॉक्स में टाइप करें “Kisan Credit Card”
  • अब सर्च रिजल्ट में आपको किसान क्रेडिट कार्ड पेज का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करके संबंधित पेज पर जाएं
  • इस पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें और मांगी गई सारी जानकारी सही से भर के और फॉर्म जमा कर दें

नोट : सभी बैंक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं कर रहे हैं, केवल कुछ बैंक ही अभी ऑनलाइन आवेदन ले रहे हैं | इसीलिए अगर आपको बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन का लिंक नहीं मिल पा रहा है तो आप से आग्रह है कि ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें उसका प्रिंट निकालकर, सही से भरने के बाद बैंक में जाकर जमा करें

Download

किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के अंतर्गत कितना ऋण/कर्ज मिल पाएगा | Interest Rate

इस स्कीम के अंतर्गत सरकार किसानों को 3 लाख तक का कर्ज मुहैया करा रही है लेकिन एक बात का ध्यान रखें एक लाख से ऊपर का कर्ज लेने के लिए अपनी जमीन या फसल गिरवी रखनी होगी |

KCC किसान क्रेडिट कार्ड योजना /इंटरेस्ट रेट ब्याज दर

बहुत से किसान भाई जानना चाह रहे हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लिए जाने वाले कर्ज में ब्याज दर क्या रहेगी | आइए जाने :

जैसे आपको बताया इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को 3 लाख तक का कर्ज मिल पाएगा | अगर ब्याज दर की बात करें तो यह केवल 7% रहेगी लेकिन एक बात और बता दे अगर किसान देय तिथि तक कर्ज राशि का भुगतान कर देता है तो उसे ब्याज दर में 3% की अतिरिक्त छूट मिलेगी यानी समय पर कर्ज देने वाले वापस देने वाले किसानों को केवल 4% आज दर से ही पैसा चुकाना होगा |

किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे और कहां करें 

अगर आपको इस योजना का लाभ मिलता है तो आपको क्रेडिट कार्ड,जिसे किसान क्रेडिट कार्ड भी कहते हैं वह दिया जाएगा| केसीसी कार्ड के माध्यम से आप कृषि संबंधित खरीदारी के लिए (बीज,उर्वरक,फर्टिलाइजर इत्यादि) भुगतान कर पाएंगे | जिन किसानों ने 25000 से ज्यादा का ऋण लिया है उन्हें चेक बुक के साथ KCC Card दिया जाता है

बैंक का नामसंबंधित पेज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)अधिक जानकारी
एक्सिस बैंक (Axis)अधिक जानकारी
HDFCअधिक जानकारी
Union Bankअधिक जानकारी
Central Bankअधिक जानकारी
Kotak Mahindra Bankअधिक जानकारी
Federal Bankअधिक जानकारी
Bank of Barodaअधिक जानकारी
ICICI Bankअधिक जानकारी
Kerala Gramin Bankअधिक जानकारी
Uttarakhand Gramin Bankअधिक जानकारी
अगर आपका बैंक की सूची में नहीं है तो अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी लीजिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें