सोमवार, 4 मई 2020

लॉकडाउन 3: दिल्ली में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, लगी लंबी-लंबी कतारें......

दिल्ली में सोमवार से पूर्णबंदी का तीसरा चरण प्रारम्भ हो गया जो 17 मई तक चलेगा. सरकार ने इस दौरान कुछ रियायतें दी हैं जिसके तहत रिहायशी इलाकों में शराब, पान, गुटखा की दुकानों को खोलने की अनुमति के साथ ही सभी सरकारी कायार्लय खुलेंगे जबकि मेट्रो, बस, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, सैलून, जिम व होटल-रेस्त्रां बंद रहेंगे.
राजधानी में हालांकि शराब की दुकानों को खुलने का समय 10 बजे निर्धारित किया गया है लेकिन दुकानों के खुलने से पहले ही भीड़ उमड़ पड़ी व लम्बी-लम्बी कतार नजर आई. दिल्ली में जो सरकारी ऑफिस आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, वहां शत- फीसदी कर्मचारी आएंगे जबकि गैर-जरूरी सरकारी सेवाओं में उप सचिव स्तर के ऊपर के ऑफिसर व 33 फीसदी कर्मचारी व व्यक्तिगत संस्थानों को भी 33 प्रतिशत कर्मचारियों के आने की स्वीकृति के साथ खोलने की अनुमति दी गई है .
इससे पहले रविवार को राजधानी में कोरोना वायरस के रिकार्ड 427 मुद्दे सामने आये व कुल संक्रमितों 4549 पर पहुंच गई . राजधानी में कोरोना के सक्रिय मुद्दे 3123 है जिसमें 76 आईसीयू व 13 वेंटिलेटर पर हैं . दिल्ली में 94 निषिद्ध क्षेत्र हैं .
राजधानी में सभी तरह की इक्का-दुक्का दुकानें, रिहायशी इलाकों की पान, गुटखा, शराब की दुकानें, महत्वपूर्ण सामान बनाने वाली कंपनियां भी उनकी आपूर्ति श्रंखला, आईटी हार्डवेयर, ई-कॉमर्स में महत्वपूर्ण सेवाएं को खोलने की अनुमति दी गई है . वैवाहिक प्रोग्राम में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत व मौत होने पर अंतिम संस्कार में 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति होगी .
People line up outside a liquor shop in Laxmi Nagar after Delhi govt allowed sale of liquor in standalone shops, neighbourhood (colony)shops or shops in residential complexes.
View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
343 people are talking about this
स्कूल, मॉल, जिम, स्पोट्रर्स, सामाजिक सियासी , सांस्कृतिक समारोह, जिम,सैलून व स्पा बंद रहेंगे . होटल, रेस्त्रां भी बंद रहेंगे . लोगों का शाम सात से प्रातः काल सात बजे तक बाहर निकलना बंद होगा . मेट्रो, बस, रेल, एयर, रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसी सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बंद रहेंगी . पैंसठ वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, गर्भवती, कोई अन्य बीमारी, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर से निकलने की अनुमति नहीं है . कनॉट प्लेस, मॉल व मार्केट बंद रहेंगे, लेकिन महत्वपूर्ण सामान की दुकान खुलेंगी .

केंद्र ने कोरोना पूर्णबंदी के तीसरे चरण में सारे देश को तीन श्रेणियों रेड, आरेंज व ग्रीन जोन में बांटा है . दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन में रखा गया है .
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Live Samachar Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें