बुधवार, 12 जनवरी 2022

कैसे करें AIIMS Delhi Online Appointment, Follow Up, Patient Registration 2021 @aiims.edu

 

AIIMS Delhi OPD Registration

कोरोना के AIIMS ने 3 महीने तक अपनी ओपीडी सर्विस बंद रखी थी। उसके बाद ओपीडी सर्विस चालू कर उन्होंने 1 दिन में 15 पेशेंट्स को देखना शुरू किया। अभी की हालत में 1 दिन में 30 पेशेंट देख रहे हैं। इन पेशेंट्स में नए एवं फॉलो अप पेशेंट भी शामिल है।

कैसे ले सकते हैं AIIMS Delhi OPD Appointment?

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक पेशेंट अपना अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) या फिर इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के द्वारा बुक करा सकते हैं। केवल वही पेशेंट को बिल्डिंग में आने दिया जाएगा जिनके पास अपॉइंटमेंट मौजूद है और और उनकी भी आने से पहले फिजिकल स्क्रीनिंग की जाएगी।

इससे पहले ओपीडी फैसिलिटी सिर्फ उन पेशेंट के लिए खोली गई थी जिनके ट्रीटमेंट आधे में छोड़ दिए गए हैं। पहले सिर्फ 15 परसेंट 1 दिन में देखे जाते थे परंतु अब वह लिमिट 15 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है।

फॉलो अप पेशेंट कैसे करें AIIMS Delhi OPD online Appointment बुक?

यदि आप फॉलो अप पेशेंट है, तो आप अपना अपॉइंटमेंट आसानी से ऑनलाइन ही बुक कर सकते हैं।

OPD appointment
  1. सबसे पहले दी गई लिंक पर जाएं। https://ors.gov.in/followup/?hosid=4
  2. पेज खुलते ही आपको दाएं तरफ दो बॉक्स देखेंगे।
  3. ऊपर वाले बॉक्स से टेलीकंसल्टेशन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसका यह अर्थ है कि डॉक्टर आपसे फोन कॉल पर ही बात करेंगे और आपकी समस्या का समाधान देंगे
  4. अगर आपको लाइव अपॉइंटमेंट चाहिए तो उसके नीचे दिए हुए बक्से में जाकर अपना स्टेट, हॉस्पिटल का नाम, UDID नंबर डालकर “proceed” पर क्लिक करना होगा।

टेलीफोन पर Delhi AIIMS OPD appointment बुक कराने के तरीके

आप अपना ओपीडी अप्वाइंटमेंट टेलीफोन के द्वारा भी बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन बुक कराने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

  • 011-2658 9142 – इस नंबर पर आप सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपना ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा संडे को आप सुबह 9:30 बजे से 1:15 बजे तक अपना ओपीडी अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं।
  • 91154 44155 – इस नंबर पर आप सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:30 बजे से दिन को 2:30 बजे तक अपना अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।

नोट : कुछ तकनीकी कारणों AIIMS एप प्ले स्टोर से हटा दी गई है। जिन्होंने वह आप अपने उपकरण में पहले से इंस्टॉल कर रखी है उन्हें भी यह आप अब हटा देनी चाहिए।

पुराने एवं फॉलो अप पेशेंट के लिए डेडीकेटेड हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। 99996 35940 एवं 99996 35425

यह नंबर दिन को 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सोमवार बुधवार और शुक्रवार को शुरू रहेगा।

पूछे गए सवाल

UDID नंबर क्या है?

डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के भीतर यह हेल्थ आईडेंटिफिकेशन नंबर है जो कि हर पेशेंट को दिया जाता है। आपका आधार कार्ड यू एच आई डी नंबर से लिंक होता है।

फॉलो अप पेशेंट का क्या अर्थ है?

पुराने किए गए ट्रीटमेंट का अगला भाग शुरू करवाने वाले या पुराना ट्रीटमेंट पूरा कराने वाले पेशेंट को फॉलो अप पेशेंट की कैटेगरी में डाला जाता है।

क्या नए पेशेंट भी बिल्डिंग में जाकर डॉक्टरों से मिलकर अपना इलाज करवा सकते हैं?

जी हां। अब ओपीडी रजिस्ट्रेशन 15 से बढ़कर 30 पेशेंट्स को 1 दिन में देख रहा है। इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं या इसके बजाय टेलिफोनिक कंसल्टेशन भी ले सकते हैं। अब पुराने और फॉलो अप पेशेंट के अलावा नए पेशेंट का भी इलाज हो रहा है। बिल्डिंग में जाकर डॉक्टर से मिलने से पहले आपकी फिजिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि आपको कोई भी कोरोना का लक्षण है तो आप डॉक्टर से नहीं मिल पाएंगे।

क्या करोना के लक्षण होने पर मैं ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है?

नहीं। यदि आपको कोरोना के लक्षण मौजूद है और आप कोरोना से संबंधित मदद लेना चाहते हैं तो आप कोरोना की हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आपको AIIMS के कोविड-19 पोर्टल पर मदद मिल जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें