कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फैसले बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है या उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है उन किसानो को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत राज्य के औरगाबाद, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण, व अन्य जिले शामिल है।
कृषि इनपुट अनुदान योजना
बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ भारत सरकार द्वारा अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं एवं राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन निर्धारित सहायता मापदन्डों के अनुरूप दिया जायेगा। इस योजनानुसार राज्य के जिन किसानो को बाढ़ / अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा कृषि योग्य भूमि जहाँ बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, के लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा।
बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है कि राज्य के बहुत से ऐसे लोग है जो खेती करते है और किसानो की फसलों को प्राकर्तिक आपदाओं की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ता है । जिसकी वजह से कई किसान तो आत्महत्या कर लेते है इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि से फसल क्षति का किसानों को सरकार प्रति हेक्टेयर तक अधिकतम 13500 रुपए अनुदान प्रदान किया जायेगा । इस योजना के ज़रिये किसानो को प्राकर्तिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की बिहार सरकार द्वारा भरपाई की जाएगी।
कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत असिंचित क्षेत्र में फसल के लिए 6800 रुपए प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के किसान को प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए अनुदान दिया जायेगा ।
- कृषि योग्य भूमि जहाँ बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, के लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा।
- एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए अनुदान ले सकता है।
- बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 के तहत प्रभावित किसान को इस योजना में न्यनतम 1000 रुपए अनुदान दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत सब्सिडी की राशि DBT के माध्यम से दी जाती है ऐसी स्थिति में आपके खाते में पैसा आधार कार्ड के माध्यम से ही भेजा जाएगा।
- राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है ।
- कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका जिला सूखाग्रस्त घोषित हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आप अपने ब्लॉक में जाकर ले सकते हैं।
Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply – जरुरी दस्तावेज
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
- किसान के पास खेती करने योग्य भूमि होनी चाहिए
- वहीं बटाईदार के पास वास्तविक खेतीहर+स्वयं भू-धरी की स्थिति में भूमि के दस्तावेज के साथ स्व घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है
- खेती के दस्तावेज़
- किसान के पास एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय पत्र होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
कृषि इनपुट अनुदान बिहार अप्लाई ऑनलाइन, किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- इससे पहले के आप ऑनलाइन आवेदन पर पाएं, ये आवश्यक है के आप वेबसाइट पर पंजीकृत हूँ। आईये जानें कैसे किसान पंजीकरण करें
- सबसे पहले आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इसके पश्चात आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको “पंजीकरण करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको ऑथेंटिकेशन टाइप का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने पंजीकरण पेज खुल कर आएगा।
- आपको इस पेज पर पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप पंजीकरण कर सकेंगे।
कैसे करें Krishi Input Subsidy Yojana Bihar में ऑनलाइन पंजीयन, आवेदन फॉर्म
राज्य के जो इच्छुक किसान कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे बताई गई प्रकिया का पालन कर सकते है
- सर्वप्रथम आवेदक को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके लिए लिंक पर क्लिक करे https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा । इस ऑप्शन में से आपको कृषि इनपुट अनुदान का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर जनरेट यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब अगला पृष्ठ खुलेगा उस पर अपना पंजीयन क्रमांक दर्ज करें। पंजीकरण संख्या भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- आगे बढ़ने से पहले, उन्हें एक ही पृष्ठ पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ना होगा। सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे कि नाम, आयु, पता, आधार संख्या।, पंचायत, किसान की श्रेणी, डीओबी, पिता का नाम, आदि भरनी होगी ।
- फॉर्म के दूसरे भाग में, किसानों को अपनी भूमि की जानकारी जैसे कि भूमि का क्षेत्रफल (दशमलव में अधिकतम 2 हेक्टेयर), किसान का प्रकार, और फसल के नुकसान का कारण भरना चाहिए।
- फार्म के तीसरे भाग में, किसानों को उपलब्ध कराई गई जगह में खेती योग्य भूमि का विवरण भरना होगा।उसके बाद उन्हें घोषणा भाग भरना होगा और ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। आपको इस OTP को आवेदन फॉर्म में भरना होगा। किसानों को अब स्व-घोषणा पत्र का चयन करना होगा और यह जांचना होगा कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए हैं या नहीं।
- इसके बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा।
आवेदन फॉर्म प्रिंट कैसे करे
- सबसे पहले आपको योजना की बिहार एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति। /प्रिंट का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिर इस सेक्शन में से इनपुट सब्सिडी प्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा। “कृषि इनपुट अनुदान “
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। मइस पेज पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भरनी होगी।
- इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा और आप आवेदन फॉर्म को प्रिंट के बटन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है।
कृषि इनपुट अनुदान Status Check आवेदन की स्थिति कैसे देखे
- सबसे पहले आपको योजना की बिहार एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति/प्रिंट का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
इस प्रकार बिहार राज्य के किसान नागरिक प्रदेश सरकार की योजना का लाभ आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें