Jan Dhan Bank Account Balance Check अगर आपका भी Jan Dhan अकाउंट ओपन है और उसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर्स पर आप Missed Call देकर तुरंत जान सकते हैं.
Jan Dhan Bank Account Balance Check: अगर आपका भी जन धन में अकाउंट (Jan Dhan Bank Account) है और उसका पूरा बैलेंस पता करना चाहते हैं, तो उसके लिए बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप सिर्फ एक मिस कॉल (Missed call) के जरिए ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. दरअसल बीते साल सभी बैंकों ने कोरोना की वजह से इस सर्विस को शुरू किया था. ऐसे में अब समय को देखते हुए कई सारी सर्विसेस बैंकों ने ऑनलाइन ही कर दी है, जिससे की बैंक जाने से सभी बचे. आइए जानते हैं कि किस नंबर पर डाइल कर आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SBI कस्टमर्स ऐसे कर सकते हैं Balance Check
SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए ये सर्विस बीते साल ही शुरू कर दी थी. लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो इससे वाकिफ नहीं. आप अपने Jan Dhan Account का इस नंबर पर 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके पता कर सकते हैं. कस्टमर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही इस नंबर पर कॉल करना होगा. जब आप कॉल करेंगे तो आपको अपने अकाउंट के बैलेंस के अलावा आखिरी 5 ट्रांजेक्शन के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी ये सभी जानकारियां ले सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें