शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

खगड़ियाBihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : खगड़िया के सभी विधानसभा पर किस दिन और किस चरण में होंगे चुनाव, यहां देखिए लिस्ट

 Bihar election 2020 schedule : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में खगड़िया जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान की तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें कि यह बिहार के महत्वपूर्ण जिलों में से एक है. खगड़िया कभी अनुमंडल के रूप में मुंगेर जिले का भाग था. वर्ष 1943-44 में खगड़िया को अनुमंडल बनाया गया. और 1981 में तत्काल प्रभाव से इसे जिला के रूप में प्रोन्नत किया गया. गंगा, कोसी तथा गंडक यहाँ की मुख्य नदियाँ हैं. यह जिला सात नदियों गंगा, कमला बालन, कोशी, बूढ़ी गंडक,करहा, काली कोशी और बागमती से घिरा हुआ है. इसके अलावा, यह जिला सहरसा जिले के उत्तर, मुंगेर और बेगुसराय जिले के दक्षिण, भागलपुर और मधेपुरा जिले के पूर्व तथा बेगुसराय और समस्तीपुर जिले के पश्चिम से घिरा हुआ है. इस जगह को फरकिया के नाम से भी जाना जाता है. सड़क मार्ग द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों से खगड़िया आसानी से पहुंचा जा सकता है. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से खगड़िया पहुंच सकते हैं. इस जिले की जनसंख्या(2011 के जनगणना के अनुसार) 16 लाख 66 हजार 886 है.

खगड़िया जिलान्तर्गत 4 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिनमें अलौली, खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता शामिल है. इन सभी विधानसभा सीटों पर 03 Nov को मतदान होना है.

Const. Name hindiConst. Name EnglishConst. No.District HindiDistrict EnglishElection Date
अलौलीAlauli148खगड़ियाKhagaria03 Nov 2020, Tuesday
खगड़ियाKhagaria149खगड़ियाKhagaria03 Nov 2020, Tuesday
बेलदौरBeldaur150खगड़ियाKhagaria03 Nov 2020, Tuesday
परबत्ताParbatta151खगड़ियाKhagaria03 Nov 2020, Tuesday

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें