नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा कर रखी हुई है। भारत में भी इसका प्रभाव तेज हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं 1300 से ज्यादा लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच देश में ऐसे अदृश्य दुश्मन से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लडऩे वाले योद्धाओं को आज देश की सशस्त्र बल अनोखे तरीके से सम्मान दे रही हैं।
भारतीय वायुसेना ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कोरोना वायरस अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाने शुरू कर दिए हैं। आर्मी के बैंड इन्हीं अस्पतालों के पास अपनी धुनों से कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाएंगे।
नेवी अपने जहाजों को रोशन कर ये संदेश देगी कि कोरोना से इस लड़ाई में हमें जीत दर्ज करनी ही है। ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में देखने को मिलेगा। दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है।
दिल्ली से भारतीय वायु सेना के एयरक्राफ्ट ने राजपथ पर उड़ान भरी साथ ही कोविड-19 के सभी वॉरियर्स का इस अंदाज में आभार व्यक्त किया।
कोरोना वॉरियर्स, मेडिकल प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुंबई में भी आईएएफ के एसयू-30 विमान से सलामी दी गई। मुंबई के मरीन ड्राइव पर भारतीय वायु सेना के विमान एसयू -30 से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी कोरोना वॉरियर्स को इस खास अंदाज में सलामी दी गई। वहीं भारतीय वायु सेना के विमान से बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में फूलों की बारिश की। इसी तरह उडि़सा के भुवनेश्वर में इस अंदाज से मेडिकल स्टाफ को वायु सेना द्वारा सलामी दी गई।
गोवा की राजधानी पणजी के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए नौसेना के हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। वहीं आईएएफ चॉपर से पंचकूला के सरकारी अस्पताल पर फूलों की बारिश की गई। साथ ही कोविड-19 से लडऩे वाले डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भारतीय सेना के बैंड अस्पताल के बाहर कार्यक्रम करते नजर आए। इसी तरह लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर फूलों की बारिश की गई।
बता दें कि हाल ही में अपने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने कहा था कि देश की तीनों सेनाएं आने वाले 3 मई को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कुछ विशेष करेंगी। साथ ही हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करने वाली बात भी कही थी।
भारतीय वायुसेना ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कोरोना वायरस अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाने शुरू कर दिए हैं। आर्मी के बैंड इन्हीं अस्पतालों के पास अपनी धुनों से कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाएंगे।
दिल्ली से भारतीय वायु सेना के एयरक्राफ्ट ने राजपथ पर उड़ान भरी साथ ही कोविड-19 के सभी वॉरियर्स का इस अंदाज में आभार व्यक्त किया।
कोरोना वॉरियर्स, मेडिकल प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुंबई में भी आईएएफ के एसयू-30 विमान से सलामी दी गई। मुंबई के मरीन ड्राइव पर भारतीय वायु सेना के विमान एसयू -30 से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी कोरोना वॉरियर्स को इस खास अंदाज में सलामी दी गई। वहीं भारतीय वायु सेना के विमान से बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में फूलों की बारिश की। इसी तरह उडि़सा के भुवनेश्वर में इस अंदाज से मेडिकल स्टाफ को वायु सेना द्वारा सलामी दी गई।
गोवा की राजधानी पणजी के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए नौसेना के हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। वहीं आईएएफ चॉपर से पंचकूला के सरकारी अस्पताल पर फूलों की बारिश की गई। साथ ही कोविड-19 से लडऩे वाले डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भारतीय सेना के बैंड अस्पताल के बाहर कार्यक्रम करते नजर आए। इसी तरह लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर फूलों की बारिश की गई।
बता दें कि हाल ही में अपने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने कहा था कि देश की तीनों सेनाएं आने वाले 3 मई को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कुछ विशेष करेंगी। साथ ही हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करने वाली बात भी कही थी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: UPUKLive
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें