शुक्रवार, 1 मई 2020

ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल....

चाहे आप पास कार हो या बाइक उसे हमेशा सर्विस और देखभाल की जरूरत होती है। हम में से अधिकतर लोग बाइक तो खरीद लेते हैं लेकिन उसकी देखभाल और रख-रखाव अच्छी तरह से नहीं कह पाते जिसे कारण बाइक में हमेशा कोई न कोई खराबी आती रहती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे अपना कर आप अपनी बाइक को हमेशा नया और दुरुस्त रख सकेंगे।
इंजन .
बाइक का सबसे जरूरी हिस्सा उसका इंजन होता है इसलिए इंजन की रेग्युलर सर्विसिंग कराते रहें।
सर्विसिंग के वक्त कार्ब्युरेटर (carbureator) और वाल्व (valve) की सफाई जरूर कराएं। कहीं लॉन्ग राइड में निकलने से पहले या राइड से लौटने के बाद बाइक के स्पार्क प्लग को जांच लें या उसे बदल दें। बाइक के हर 1500 किलोमीटर चलने के बाद एक बार कार्ब्युरेटर (carburetor) जरूर साफ करवाएं।
इंजन ऑयल
बाइक के इंजन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंजन ऑयल (engine oil) को रेग्युलर बदलना बेहद जरूरी है। इसके लिए हमेशा इंजन ऑयल का लेवल चेक करते रहें। इंजन आयल का लेवल कम होने पर बिना देर किए उसे रिफिल कराएं। कम इंजन ऑयल लेवल पर बाइक चलाने से इंजन का अंदरूनी हिस्सा घिस सकता है और शेल्फ लाइफ (shelf life) कम हो सकती है। हर 3000 से 4000 किलोमीटर चलने पर एक बार इंजन ऑयल जरूर बदलवाएं।
एयर फिल्टर
बाइक की परफॉर्मेंस (performance) बढ़िया रहे इसलिए एयर फिल्टर (air filter) को भी साफ रखना बेहद जरूरी है। बाइक के एयर फिल्टर को तय समय पर साफ करते रहे। जरूरत हो तो साल में एक बार एयर फिल्टर को बदल दें।
क्लच
बाइक अच्छी परफॉर्मेंस दे इसलिए क्लच (clutch) का सही एडजस्टमेंट होना जरूरी है। क्लच बहुत ज्यादा टाइट या ढीली नहीं होनी चाहिए। बाइक चलाते वक्त क्लच दबी नहीं होनी चाहिए, इससे इंजन पर जोर पड़ता है और माइलेज पर असर पड़ता है।
चेन और गियर
बाइक का चेन (chain and gear) और गियर ट्रांसमिशन का मुख्य अंग हैं जिनका सही काम करना बेहद जरूरी है। बाइक की चेन ज्यादा टाइट या ढीली नहीं होनी चाहिए। चेन को कभी पानी से साफ न करें इससे चेन में जंग लगने का खतरा रहता है। सर्विसिंग के बाद चेन में लुब्रीकेंट (lubricant) जरूर लगवाएं इससे चेन कम घिसती है और जंग की भी समस्या नहीं रहती।
बाइक चलते समय गियर (gear) का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खड़ी बाइक में गियर को बेवजह न दबाएं। गियर बदलते वक्त झटका न दें और न ही जोर से गियर दबाएं, इससे गियरबॉक्स (gearbox) जल्दी खराब हो सकता है।
ब्रेक
बाइक में सही समय पर ब्रेक (break) न लगने पर कई सड़क हादसे होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप ब्रेक की हमेशा जांच करवाएं। अगर आप ड्रम ब्रेक (drum break) वाली बाइक चलाते है तो ब्रेक ढीली होने पर या कम ब्रेक लगने पर ब्रेक पैड जरूर बदलवाएं। डिस्क ब्रेक (disk break) वाली बाइक में ब्रेक ऑयल के लेवल की हमेशा जांच करें। यह देखें की ब्रेक ऑयल (break oil) कहीं से लीक तो नहीं कर रहा है। डिस्क पर जमी धूल-मिट्टी को हमेशा साफ करते रहें।
बैटरी
बाइक की बैटरी (battery) की समय समय पर जांच कराते रहें। बैटरी में अगर किसी तरह की लीकेज हो तो उसे तुरंत बदल दें। बैटरी अगर डाउन हो जाये तो उसे चार्ज करवाएं। हमेशा ओरिजिनल (original) और अच्छी क्वालिटी की ही बैटरी लगवाएं।
टायर
टायर में हवा के दबाव का हमेशा ख्याल रखें। टायर में प्रेशर कम होने पर तुरंत हवा डलवाएं। ध्यान रखें कि टायर में हवा डालते समय मीटर का इस्तेमाल किया जाए। बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल न करें। टायर के बहुत पुराने होने पर या क्रैक दिखने पर उसे जल्द बदलवा दें।
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: News Explorer hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें