प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरा देश परेशान है. सरकार की लाख कोशिश के बाद भी कोविड-19 की महामारी का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है. ऐसे में भारत सरकार की तरफ से प्रतिदिन इस महामारी को लेकर करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इस महामारी का ही असर है कि देश की आर्थिक हालत बिगडती ही जा रही है. इस बीच जहां दिल्ली में पेट्रोल डीजल के दामों में सरकार की तरफ से बढ़ोतरी की गई. वहीं केंद्र सरकार ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) उत्पाद शुल्क तौर पर 8 रुपये अतिरिक्त वृद्धि की है. हालांकि ग्राहकों के लिए दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
वहीं इसके पहले दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल 1.67 और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर मंहगा हो गया है. दिल्ली सरकार ने दोनों ईंधन पर मूल्यवर्धित कर (वैट)में खासी बढ़ोतरी की है. पेट्रोल पर वैट 27 से बढाकर 30 प्रतिशत किया गया है. डीजल पर इसे 16.76 प्रतिशत से 30 प्रतिशत किया गया है. :
ग्राहकों के लिए नहीं बढ़ेंगे दाम-
Central Government has increased excise duties by Rs 10 per litre on petrol and Rs 13 per litre on diesel. Retail sale prices of petrol and diesel will, however, not change on account of this increase in duties. These duty rate changes shall come into effect from 6th May, 2020.
1,000 people are talking about this
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद कल यानी 6 मई से यह दरें लागू होंगी. इससे पहले पंजाब सरकार ने भी ऑटो ईंधन पर वैट बढ़ाया. पंजाब में भी पेट्रोल और डीजल दो रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगे हो जाएंगे.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की मांग में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली. लॉकडाउन के चलते देशभर में लोग अपने घरों में कैद हैं.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: Latestly Hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें