गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, यह लेनदेन हुआ बिल्कुल फ्री......

कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह SBI के एटीएम से किए गए लेनदेन पर सर्विस चार्ज माफ करेगा. SBI के ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम पर भी 30 जून तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बैंक ने 15 अप्रैल 2020 को अपनी वेबसाइट पर इसके लेकर एक आधिकारिक घोषणा की है.
इस कदम को लेकर वेबसाइट पर की गई पोस्ट के मुताबिक, 24 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई के एटीएम और अन्य बैंक में किए गए सभी एटीएम लेनदेन के लिए एटीएम शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है.
अगर आपने मुफ्त लेनदेन की संख्या से ज्यादा लेनदेन कर लिया तब भी आपको 30 जून तक यह सुविधा मिलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 24 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि बैंक के ग्राहक द्वारा किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से तीन महीने तक यानी 30 जून तक नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. डेबिट कार्डधारक किसी भी अन्य बैंकों से मुफ्त में नकदी निकाल सकते हैं. वित्त मंत्री ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया था.
Poddar News Report
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by PoddarNews. Publisher: News Track

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें