कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा है और इसकी सबसे ज्यादा कीमत गरीबों को चुकाना पड़ी है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर ही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। योगी सरकार ने कहा है कि प्रदेश में कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। यदि किसी के पास राशन कार्ड नहीं है या आधार कार्ड नहीं है तो भी उसे सरकारी योजना के तहत राशन मिलता रहेगा। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर यह घोषणा की। बता दें, लॉकडाउन के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने गरीबों के खाते में पैसा जमा करने और प्री राशन देने समेत कई बड़े ऐलान किए हैं।
पढ़िए क्या लिखा योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भूखा न रहे। कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों में गरीबों, जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में आगामी 30 जून, 2020 तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सार्वभौमिकरण (Universalization of PDS) किया जाएगा। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक जरूरतमंद को राशन अवश्य मिले, भले ही उसके पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड न हो। घुमंतू समुदायों के लोगों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।'
बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। बीती 4 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 87 लाख से ज्यादा बुजुर्गों, विधवा, दिव्यांगों, कुष्ठजनों के बैंक खातों में 871 करोड़ रुपए बतौर पेंशन ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। यही नहीं, इन जरूरतमंदों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकार ने उनके बैंक खाते में एक महीने की एडवांस पेंशन भी जमा की है। इस तरह उनके बैंक खातों में दो महीने की पेंशन जमा की गई है। उत्तर प्रदेश उन राज्यों में शामिल है जिसने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण उपजी स्थिति में गरीबों के लिए सबसे पहले राहत पैकेज का ऐलान किया था।
Poddar News
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Poddar News Publisher: Naidunia New
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें