मंगलवार, 30 नवंबर 2021

Bihar Caste Certificate (Jaati Praman Patra) Apply Online, Download PDF @RTPS serviceonline portal

 जाति प्रमाण पत्र बिहार सहित सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। बिहार जाति प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र) का उपयोग नागरिकों को राज्य में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में किया जाता है। इसके अलावा, जाति प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति, कॉलेज प्रवेश और अन्य सेवाओं के लिए भी आवश्यक प्रमाण है। पहले, नागरिक संबंधित सरकारी कार्यालयों में ऑफ़लाइन जाकर जाति प्रमाण पत्र मैन्युअल रूप से लागू करते थे। हालाँकि, अब बिहार की राज्य सरकार ने आवेदकों के समय और ऊर्जा को बचाने के लिए जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू किया है।

Bihar Caste Certificate Apply Online

यह लेख बिहार जाति प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र), लाभ, बिहार जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए चरण दर चरण गाइड, आरटीपीएस के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए गाइड के बारे में पूरी जानकारी बताता है।

Benefits of Bihar RTPS Online Services

Let us see the benefits of the RTPS Online Services launched by the Bihar State Government.

नागरिकों को लोक सेवा केंद्रों/कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है। वे ऑनलाइन ई-सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदक को प्रमाणपत्र/लाइसेंस (i) एसएमएस में डाउनलोड लिंक, ईमेल में अटैचमेंट, डिजिलॉकर और सेविसप्लस इनबॉक्स के माध्यम से भेजा जाएगा।

पोर्टल के माध्यम से किए गए प्रमाण पत्र (निवास, जाति, आय, ईडब्ल्यूएस और राज्य एनसीएल) का सत्यापन जारीकर्ता प्राधिकारी द्वारा अंतिम सत्यापन के अधीन है।

How to Apply Online for Bihar Caste/ Jaati Pramaan Certificate

जैसा कि नीचे दिखाया गया है, आइए बिहार जाति और जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका देखें।

  • Visit the Official Portal of RTPS Bihar Online.
  • It lands the online users to the Home Page.
How to Apply Online for Bihar Caste/ Jaati Pramaan Certificate
  • Click on the Register Yourself Link on the same page.
  • Enter the Full Name, Email ID, Mobile Number, and Password.
Apply Online for Bihar Caste Certificate
  • Select the State and Enter the Captcha Code.
  • Click on the Submit button.
  • Then, click on the proceed button.
Apply Online for Jaati Pramaan Certificate
  • Go back to the Login Page, and Enter the Login ID and Password.
Apply Online for Bihar Caste Certificate
  • Also, Click on the OTP to verify the OTP.
  • Click on the Login button.
  • It then redirects the online users to the user dashboard, as shown below.
  • Click on the Apply for Services link on the dashboard.
Apply Online for Jaati Pramaan Certificate
  • In the Search Bar, Enter the Caste Certificate.
  • It then shows the Issue of Caste Certificate Options at CO/DM/SDO Level.
  • Here we have chosen the Issuance of Caste Certificate at CO Level.
  • It then opens up the below registration form.
Bihar Caste Certificate Online form
  • Select/Enter the Gender, Salutation, Name of the Applicant, Name of Father, Name of Mother, Name of Husband, and Email of the Applicant.
Bihar Caste Certificate Online form
  • Select the State, District, Sub-Division, Block and Type of Local Body, and Ward Number.
  • Select/Enter the Village Panchayat, Village, Post Office, Police Station, Pin Code, Aadhar Number, and Upload the Photograph of the Applicant.
Bihar Caste Certificate Online form
  • Select/Enter the Profession, Purpose of Application, Income from Govt Service, Income from Agriculture, Income from Business, Income from Other Sources, and Total Income.
  • Read the Declaration Statement and Select the Applying Office.
Bihar Pramaan Patra Apply Online
  • Enter the Verification Code and Click on the Proceed button.
  • It then sends an OTP for the Aadhar Number Verification.
  • Click on the Validate button.

Download RTPS Bihar Caste Certificate PDF

इसके बाद यह बिहार जाति प्रमाणपत्र आवेदन प्रक्रिया को पूरा करता है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक अपना जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा, उम्मीदवार पीडीएफ प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Check the Application Status of Bihar Caste Certificate Online

Let us see the online process to check the Bihar Caste Certificate Status online, as shown below.

  • Please visit the Official Portal of Bihar RTPS and Login with your User Name and Password.
  • It then redirects the online users to the following dashboard below.
How to Check the Application Status of Bihar Caste Certificate Online
  • On the left pane, click on the View Status of Application Link.
Check the Application Status of Bihar Caste Certificate Online
  • Then, click on the Track Application Status.
  • Then, it redirects the online users to the below page.
  • Enter the From Date To Date and Application Reference Number.
How to Check the Application Status of Bihar Caste Certificate Online
  • Click on the Get Data button.
  • It then redirects the online users to the following page below.
Bihar Caste Certificate (Jaati Praman Patra) Apply Online, Download PDF @RTPS serviceonline portal
  • The applicants then click on the Delivered link to view the application status on the monitor.

All the interested applicants can visit the Official Portal of RTPS Bihar and Apply online for the Caste Certificate.

रविवार, 17 अक्टूबर 2021

बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021 – मतदाता सूची में नाम देखें, CEO Bihar Voter List

 जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल बिहार में पंचायत चुनाव होने जा रहे है तो आईए जानते है चुनाव से जड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और आनलाईन मतदाता सूची (ceo bihar new voter list) में अपना नाम जानने की प्रक्रिया के बारे में।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस वर्ष पंचायत चुनाव 4 महीने के लंबे अंतराल तक चलेंगे। इस साल 2 लाख, 55 हजार 22 पदों पर चुनाव होने हैं और राज्य निर्वाचन आयोग इन चुनावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO Bihar Election) श्री एच. आर. श्रीनिवास की अध्यक्षता में 11 चरणों में संपूर्ण करवाएगा। इसका पहला चरण 24 सितंबर को शुरू होगा और अंतिम चरण के मतदान 12 दिसंबर को किए जाएंगे।

चुनाव के परिणाम अंतिम मतदान समाप्त होने के तीन दिन बाद घोषित किए जाएंगे। इस बार करीब ढाई लाख ईवीएम (Electronic Voting Machine/EVM) मशीनों की सहायता से मतदान करवाए जाएगें। मतदान का समय सुबह 7:30 बजे से शुरू होगा और शाम 5:00 बजे तक मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।


आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इस आगामी पंचायत चुनाव में बिहार के 6 करोड़, 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता मतदान करके अपने लिए एक सक्षम उम्मीदवार का चयन करेंगे।

चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए करीब एक लाख सुरक्षा कर्मी और 90 हजार पोलिंग या मतदान कर्मचारी इसमें अपना योगदान देंगे। मतदान के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

किन किन पदों के लिए होंगे चुनाव

इस वर्ष बिहार के पंचायत चुनाव निम्नलिखित पदों के लिए करवाए जाएंगे:

  • मुखिया के लिए 8 हजार 72 पद
  • ग्राम पंचायत सदस्य के 1 लाख 13 हजार 307 पद पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार 104 पद
  • जिला परिषद सदस्य के 1 हजार 160 पद
  • ग्राम कचहरी सरपंच के 8 हजार 72 पद
  • पंच के 1लाख 13 हजार 307 पद


चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अंतिम नामांकन दिनाँक 13 सितंबर 2021 तक नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात 858 उम्मीदवार ऐसे है जिनके विरोध में कोई उम्मीदवार नहीं है और 72 पदों के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के डिजिटल युग में सभी प्रकार की जानकारियाँ हमें ऑनलाइन यानि कि इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हो जाती है ठीक उसी प्रकार अब पहले की तरह हमें यदि यह जानना है कि हमारा नाम चुनाव मतदाता सूची (Bihar Voter List) में जोड़ा गया है या नहीं, तो हमें किसी निर्वाचन अधिकारी या निर्वाचन कार्यालय तक जाने की जरूरत नहीं है। हम ऑनलाइन मतदाता सूची (View Bihar Voter List 2021 online) द्वारा पता लगा सकते हैं कि मतदाता सूची में हमारा नाम है या नहीं। भारत सरकार के नियमों के अनुसार 18 वर्ष या उससे ऊपर के सभी नागरिकों को मतदान करना अनिवार्य है। आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य जो 18 वर्ष की उम्र या अधिक उम्र के हैं उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे यह जानकारी प्राप्त करें कि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है या नहीं। यदि ऐसा नहीं है तो वह अवश्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाए और निश्चित मतदान दिवस पर मतदान करें और एक योग्य उम्मीदवार का चयन करें। मतदान करना आपके ही हित में है और देश हित में है जिससे कि ना सिर्फ आपके इलाके का बल्कि आपका भी विकास जुड़ा हुआ है।

तो आइए जानते है बिहार मतदाता सूची में नाम कैसे पता करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट पर बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की आधिकारिक (official) वेबसाइट पर जाना है। आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी उस वेबसाइट तक पहुँच सकते है
  • जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे दर्शाया पटल (screen) खुलेगा
ceo bihar official website

  • इसके बाद आपको मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास जी की तस्वीर दिखाई देगी उसी तस्वीर के ऊपर अलग-अलग ऑप्शंस एक के बाद एक दिखाई देंगे वहीं पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Electoral Final Roll का जैसा नीचे दर्शाया गया है।
ceo bihar new voter list 2021
  • जब आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे
बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021 - मतदाता सूची में नाम देखें, CEO Bihar Voter List
  • इस पेज पर माँगी गई जानकरी जैसे विधानसभा खंड, भाग संख्या आदि को भरने के बाद बिहार मतदाता सूची या वोटर लिस्ट डाउनलोड करके आप अपने नाम की जाँच कर सकते है। डाऊनलोड होने पर आपको नाचे बताई गये दस्तावेजों के रूप में आपके क्षेत्र की जानकारी और मतदाता सूची दिखाई देगी।
बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021 - मतदाता सूची में नाम देखें, CEO Bihar Voter List

बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021 - मतदाता सूची में नाम देखें, CEO Bihar Voter List

आशा करते हैं कि अब आप यह जान चुके होंगे की मतदाता सूची में अपने नाम की जांच किस प्रकार करना है और साथ ही साथ बिहार पंचायत चुनाव 2021 की जो जानकारी हमने आप तक पहुँचाने की पुरी कोशिश की है वह आपके लिए मतदान करने में सहायक सिद्ध होगी।टर लिस्ट में नाम सर्च कैसे करें

ऊपर की प्रक्रिया में आपको अपने क्षेत्र की मतदाता सूची पीडीऍ फाइल डाउनलोड करना बताया । अगर आप चाहें तो डाउनलोड करने के बजाए सीधा यह जान सकते हैं की नाम सूची में है या नहीं। इसके लिए आप सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रही प्रक्रिया :

  • सबसे पहले आधिकारिक पेज पर पहुंचें
बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021 - मतदाता सूची में नाम देखें, CEO Bihar Voter List
  • अब “Search in E-Roll” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • ऐसा करने पर एक नई वेबसाइट खुलेगी जहाँ आप अपनी जानकारी भर के जान पाएंगे के आपका नाम बिहार पंचायत चुनाव सूची में है या नहीं
बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021 - मतदाता सूची में नाम देखें, CEO Bihar Voter List

जरुरी

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
वोटर लिस्ट देखेंView Here
लिस्ट में नाम खोजेंClick Here

बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन फैसिलिटी का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं |

सूची में नाम न होने पर क्या करें?

ऐसे स्थिति में तुरंत अपने पंचायत कार्यालय में जाकर बताएं। जरुरी दस्तावेज जमा कर के अपना नाम सूची में सुनिश्चित करें

क्या मैं bihar voter list फ़ोन में डाउनलोड कर सकता हूँ?

जी हाँ, इस लेख में दी गई जानकारी को प्रयोग अपने फ़ोन ब्राउज़र पर करें और आप पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर पाएंगे और नाम सूची में है या नहीं जान पाएंगे |

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

करवा चौथ 2021 पूजा मुहूर्त.......…...




 Karwa Chauth 2021 Date: अंग्रेजी कैलेंडर का माह अक्टूबर है। इस माह में अखंड सौभाग्य की कामना का व्रत करवा चौथ आता है, जो उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सुहागन और कुंवारी युवतियां विधि विधान से रखती हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, करवा चौथ व्रत हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। चतुर्थी तिथि में चंद्रमा का उदय होना महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथों पारण किया जाता है। तभी व्रत को पूर्ण मानते हैं। करवा चौथ के दिन माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और चंद्रमा की पूजा करने का विधान है। करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है। जागरण अध्यात्म में जानते हैं कि इस वर्ष करवा चौथ व्रत कब है, इसकी सही तिथी क्या है, पूजा मुहूर्त और चन्द्र अर्घ्य का समय क्या है।


करवा चौथ 2021 ति​थि

हिन्दी पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर दिन रविवार को प्रात: 03 बजकर 01 मिनट पर हो रहा है। चतुर्थी तिथि का समापन अगले दिन 25 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रात: 05 बजकर 43 मिनट पर हो रहा है। चतुर्थी तिथि में चन्द्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 24 अक्टूबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर दिन रविवार को रखा जाएगा।

करवा चौथ 2021 पूजा मुहूर्त

इस वर्ष करवा चौथ पूजा का मुहूर्त 01 घंटा 17 मिनट का है। आप करवा चौथ के दिन शाम को 05 बजकर 43 मिनट से शाम 06 बजकर 59 मिनट के मध्य चौथ माता यानी माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय का विधिपूर्वक पूजन कर लें। इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर उनकी पूजा करें और अर्घ्य दें। ​पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करें। उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत का पारण करें। पारण से ही व्रत पूरा होता है।


करवा चौथ 2021 चन्द्र अर्घ्य का समय

इस साल करवा चौथ के दिन चंद्रमा के उदय होने का समय रात 08 बजकर 07 मिनट पर है। आप रात 08:07 बजे चंद्रमा की पूजा करें और फिर दूध, अक्षत्, पुष्प मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें।